पंजाब -हरियाणा से होकर यात्रा करनी है तो ठीक से कर लें पता, 25 अगस्‍त तक 215 ट्रेनें कैंसिल

पंजाब में गन्‍ना किसानों के आंदोलन के कारण हरियाणा में भी रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। अभी तक 215 ट्रेनों को रद कर दिया गया है और 47 के रूट बदले गए हैं। इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 09:28 AM (IST)
पंजाब -हरियाणा से होकर यात्रा करनी है तो ठीक से कर लें पता, 25 अगस्‍त तक 215 ट्रेनें कैंसिल
पंजाब में किसानों के आंदाेलन के कारण रेल सेवा बुरी तहर प्रभावित हुई है। (फाइल फोटो)

जागरण संवादददाता, अंबाला। Farmers Agitation and Trains: यदि आपको हरियाणा और पंजाब होकर रेलयात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में ठीक से पता कर लें। पंजाब में गन्‍ना किसानों के आंदोलन के कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे रेल यात्री परेशान हैं। पंजाब में जालंधर के पास किसानों ने रेल पटरी पर धरना लगा दिया है। इस कारण पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी ट्रेनों का आवागमन प्रभावति हुआ है। अब रेलवे ने पंजाब और हरियाणा होकर चलने वाली करीब 215 ट्रेनों को रद कर दिया है। काफी संख्‍या में ट्रेनों को बीच रास्‍ते में रद किया गया है। सबसे अधिक परेशानी पहले रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियाें को हो रही है।

पंजाब में किसान आंदोलन के कारण अब तक 215 ट्रेनें कैंसिल, 47 के रूट बदले, हरियाणा में यात्री परेशान

पंजाब में किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 20 से 25 अगस्त के बीच 215 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही 47 ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया है। इसके अलावा 68 रेलगाडिय़ों को बीच रास्ते कैंसिल करने व 38 गाडिय़ों की यात्रा को कम कर दिया है।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार 20 अगस्त को 12 गाडिय़ों कैंसिल किए जाने के साथ 21 निरस्त की गई थी। इस तरह कुल मिलाकर 25 अगस्त तक पंजाब आंदोलन के मुख्य मार्ग से होकर जाने वाली रेलगाडिय़ों को निरस्त कर दिया गया है या फिर मार्ग परिवर्तित व शार्ट करने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार से निरस्त होने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 02014, 02029, 02030, 02053, 02054, 02066, 04067, 04068, 04077, 04078, 04467, 04468,04503,04504,04537,04538, 04561, 04562, 04629,04630, 04665,04666, 04681, 057034, 04012, 04481 और 04482 शामिल है।

दूरी घटाकर ट्रेनें हुई निरस्त

रेलवे ने 11 रेलगाडिय़ों की दूरी कम करके हरियाणा के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने के बाद निरस्त किया है। इसमें गाड़ी नंबर 05211, 03151, 08309, 05733, 02715, 02925, 08103, 01449, 02903, 02358 और 02355 प्रमुख है।

दूसरे स्टेशन से चलेगी ट्रेनें

अपने निर्धारित स्टेशन से चलने वाली रेल गाडिय़ों को भी किसान आंदोलन को देखते हुए दूसरे सेंटर से बनाकर चलाया जाएगा। इसमें गाड़ी नंबर 05312, 03152, 05098, 08310, 05734, 02716, 02926, 04674, 02318, 08104, 01450, 02904, 02358 और 02356 को निर्धारित स्टेशन की बजाय नजदीकी रेलवे स्टेशन से चलाने का फैसला दिया गया है।

chat bot
आपका साथी