नेशनल हाईवे पर दुर्घटना होती है तो तुरंत 1095 पर काल करें, कंट्रोल रूम में दो लाइन शुरू

नेशनल हाईवे पर दुर्घटना होती है तो सहायता के लिए टोल फ्री 1095 पर काल करें। इसके लिए दो लाइन जिला कंट्रोल रूप में स्थापित की गई हैं। वीरवार को इन लाइनों का शुभारंभ कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 09:19 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:19 AM (IST)
नेशनल हाईवे पर दुर्घटना होती है तो तुरंत 1095 पर काल करें, कंट्रोल रूम में दो लाइन शुरू
नेशनल हाईवे पर दुर्घटना होती है तो तुरंत 1095 पर काल करें, कंट्रोल रूम में दो लाइन शुरू

जागरण संवाददाता, पानीपत : नेशनल हाईवे पर दुर्घटना होती है तो सहायता के लिए टोल फ्री 1095 पर काल करें। इसके लिए दो लाइन जिला कंट्रोल रूप में स्थापित की गई हैं। वीरवार को इन लाइनों का शुभारंभ कर दिया गया। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि दोनों लाइनों को सातों दिन 24 घंटे चलाने के लिए दो शिफ्ट में स्टाफ तैनात किया गया है। इसमें तीन राइडर, डायल 112 की दो गाड़ी नेशनल हाईवे पर मौजूद रहेंगी। इसके लिए सेक्टर-40 कट से सिवाह, सिवाह से मनाना व मनाना से हलदाना तीन कट तय किए हैं। बाबरपुर थाना की टीम कोहंड से पसीना कलां तक व टीएसी समालखा की टीम पसीना कलां से हलदाना व पानीपत से शाहपुर तक कवर करेगी। नेशनल हाईवे पर मुसीबत के समय उक्त टोल फ्री नंबर पर काल कर तुरंत सहायता प्राप्त की जाएगी। टोल फ्री नंबर पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध करवाएगी। डीएसपी संदीप ने बताया कि डायल 112 की इआरवी गाड़ियां आधुनिक तकनीक से लैस है। इनमें आग बुझाने के लिए संयंत्र, पीए माइक, सायरन, स्टैचर, चार्ज, रस्सा, एलइडी लाइट और ट्रैफिक कोन सहित कई उपकरण हैं।

chat bot
आपका साथी