मेडिसिन खिलाने के बाद भी बच्चे का बुखार नहीं उतरे तो कराएं कोरोना जांच

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना खासकर डेल्टा प्लस वेरिएंट स्वास्थ्य विभाग को डरा रहा है। चिकित्सकों को पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) व आइसीय (गहन चिकित्सा यूनिट) आक्सीजन कंसंट्रेटर सैंट्रल आक्सीजन प्रेशर की ट्रेनिग दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 04:42 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 04:42 AM (IST)
मेडिसिन खिलाने के बाद भी बच्चे का बुखार नहीं उतरे तो कराएं कोरोना जांच
मेडिसिन खिलाने के बाद भी बच्चे का बुखार नहीं उतरे तो कराएं कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना की तीसरी लहर की संभावना, खासकर डेल्टा प्लस वेरिएंट स्वास्थ्य विभाग को डरा रहा है। चिकित्सकों को पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) व आइसीय (गहन चिकित्सा यूनिट), आक्सीजन कंसंट्रेटर, सैंट्रल आक्सीजन प्रेशर की ट्रेनिग दी जा रही है। शुक्रवार को एनेस्थेटिस्ट डा. वीरेंद्र ढांडा ने कहा कि दवा खिलाने के बाद भी बच्चे का बुखार न उतरे तो कोरोना जांच जरूर कराएं।

डा. ढांडा ने चिकित्सकों को बताया कि 18 प्लस आयु के लोग वैक्सीनेट किए जा रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर बच्चों को अधिक सताएगी, इस संभावना को नजरअंदाज नहीं कर सकते। बच्चे को तीन-चार दिन तक बुखार, श्वास लेने तक दिक्कत, पसलियों में दर्द जैसे लक्षण दिखें तो कोरोना टेस्ट की सलाह दें। कोरोना आशंकित या पाजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में है, उसकी तबियत बिगड़ती है तो उसे डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर भेजा जाए। सेंटर में मरीज की तबियत बिगड़तीहै तो उसे कोविड अस्पताल भेजा जाए। कोरोना पाजिटिव बच्चा होम आइसोलेट है तो देखभाल के टिप्स अभिभावक को दिए जाएं।

कार्य स्थल पर संक्रमण से कैसे बचें, मेडिकल बायोवेस्ट मैनेजमेंट, आक्सीजन की वेस्टेज रोकने संबंधी जानकारी भी दी गई। इस मौके पर डा. आलोक जैन, डा. ललित वर्मा, डा. निहारिका, डा. शालिनी मेहता, डा. प्रीति, डा. मोना नागपाल, डा. पवन मौजूद रहे। सात दिन का क्वारंटाइन जरूरी

कोरोना पाजिटिव मरीज को कम से कम सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाए। एचआइवी से ग्रस्त, नियंत्रित डायबिटीज, डायलिसिस करवाने वाले किडनी के रोगी, अंग प्रत्यारोपण वाले रोगी, कैंसर ग्रस्त, तीन सप्ताह से स्टेरायड लेने वाले रोगी, कम प्रतिरक्षा वाले रोगियों को एक सप्ताह बाद भी आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रप्शन पालीमर्स चेन रिएक्शन) टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी