सीसीटीवी से लूटपाट में शामिल आरोपित की शिनाख्त

जाटल रोड पर चौधरी अस्पताल के पास रविवार रात साढ़े 9 बजे नंदा पतंजलि स्टोर पर लूटपाट करने वाले आरोपितों की शिनाख्त के लिए सोमवार को थाना मॉडल टाउन पुलिस ने 14 सीसीटीवी फुटेज खंगाली। वारदात में एक संलिप्त एक आरोपित को स्टोर संचालक मंगल नंदा ने पहचान लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 07:20 AM (IST)
सीसीटीवी से लूटपाट में शामिल आरोपित की शिनाख्त
सीसीटीवी से लूटपाट में शामिल आरोपित की शिनाख्त

जागरण संवाददाता, पानीपत: जाटल रोड पर चौधरी अस्पताल के पास रविवार रात साढ़े 9 बजे नंदा पतंजलि स्टोर पर लूटपाट करने वाले आरोपितों की शिनाख्त के लिए सोमवार को थाना मॉडल टाउन पुलिस ने 14 सीसीटीवी फुटेज खंगाली। वारदात में एक संलिप्त एक आरोपित को स्टोर संचालक मंगल नंदा ने पहचान लिया। पुलिस ने स्टोर संचालक का फोन बरामद करने के लिए रविवार रात और सोमवार को दिनभर डोर टू डोर चेकिग अभियान भी चलाया। अधिकारियों का दावा है कि अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि भाजपा जिला उपप्रधान सतनाम सिंह का बेटा मंगल नंदा रविवार रात साढ़े 9 बजे पतंजलि स्टोर पर बैठा था। तभी एक युवक बिस्किट खरीदने के बहाने दुकान में आया। इसके बाद उसके दो अन्य साथी भी अंदर घुसे और शटर गिरा दिया। पिस्तौल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। गल्ले और जेब में पड़ा लगभग दस हजार रुपये का कैश लूट लिया। फोन भी छीन लिया। एक आरोपित ने स्कूटी की चाबी लेकर तलाशी डिग्गी की तलाशी ली, उसमें पड़ी 65 हजार रुपये की नकदी भी निकाल ली। आरोपित दो बैग में लगभग 8 हजार रुपये के ड्राई फ्रूट भी ले गए। लगभग 20 मिनट तक लूटपाट करने के बाद आरोपित शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए स्टोर का शटर नीचे कर एक्टिवा की चाबी अंदर फेंककर भाग निकले। रात तक दुकान पर बैठे रहे स्वजन

बदमाशों की धमकी की वजह से परिवार ने मंगल नंदा को अकेले छोड़ने का खतरा नहीं उठाया। देर रात तक परिवार के कुछ सदस्य उनके साथ पतांजलि स्टोर पर ही बैठे रहे। रात लगभग पौने नौ बजे दुकान बंद करके साथ ही घर गए। आसपास के दुकानदारों में भी दहशत का माहौल है। धमकी से डरे नहीं, गिरफ्तारी होने पर देंगे बयान : पिता

मंगला नंदा के पिता और भाजपा जिला उपप्रधान सतनाम सिंह ने बताया कि वे बदमाशों की धमकी से डरे नहीं है। बदमाशों की गिरफ्तारी होने पर उनके खिलाफ बयान दिलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजकर ही दम लेंगे। वर्जन

आरोपितों की धरपकड़ के लिए थाना मॉडल टाउन और सीआइए की विभिन्न टीमें जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सुनील कुमार, थाना मॉडल टाउन प्रभारी

chat bot
आपका साथी