सौ लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में जियो गीता कोविड सहायता केंद्र में द्वितीय कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया। 45 वर्ष से अधिक 100 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। उद्योगपति विजय जैन व सीटीएम रविद्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 04:37 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 04:37 AM (IST)
सौ लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया
सौ लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया

जागरण संवाददाता, पानीपत : गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में जियो गीता कोविड सहायता केंद्र में द्वितीय कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया। 45 वर्ष से अधिक 100 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। उद्योगपति विजय जैन व सीटीएम रविद्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अंकुश बंसल ने बताया कि समिति के पिछले कैंप में 18 से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण कराया था। कोविड सहायता केंद्र में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह रहा। बाद में डोज बढ़ानी भी पड़ीं।

संस्था के जिला सचिव ललित गोयल ने बताया कि केंद्र पर आक्सीजन कंसंट्रेटर, फेस शील्ड, मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां, मरीज के लिये भोजन व अन्य सामान भी निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जाएगी। जियो गीता परिवार की ओ से सुरेश अरोड़ा, निखिल सिगला, सचिन गर्ग, सूरज दुरेजा, विभु पालीवाल, कंवर रविद्र सैनी, पंकज सिगला, मनोज मिगलानी, प्रीतम गुर्जर, सुनील ग्रोवर, सुरेश शर्मा, सुमित मित्तल, भव्य, यश, कनिका, पायल, रवि मित्तल, राज कुमार झाम्ब, तरुण राजपाल, सुषमा वर्मा, वंदना व पंडित अशोक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी