कुरुक्षेत्र की संस्था की सराहनीय पहल, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को उप्लब्ध करवाएगी स्मार्टफोन

कुरुक्षेत्र की हम फाउंडेशन ने सराहनीय पहल की है। जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए फ्री स्मार्टफोन उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए बुक बैंक की तर्ज पर मोबाइल बैंक बनाएगी। लोगों के पुराने व खराब फोन सही कर बच्चों को देगी।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 03:32 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 03:32 PM (IST)
कुरुक्षेत्र की संस्था की सराहनीय पहल, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को उप्लब्ध करवाएगी स्मार्टफोन
हम फाउंडेशन ने शिक्षण सामग्री के साथ मोबाइल भी उपलब्ध करवाने की योजना तैयार की है।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कोविड 19 के इस दौर में जरूरतमंद के साथ खड़ी संस्था हम फाउंडेशन ने अब जरूरतमंद बच्चों के लिए मोबाइल बैंक बनाने की योजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत लोगों के घरों में पड़े पुराने और गैर उपयोगी मोबाइल एकत्रित किए जाएंगे। इसके बाद इन्हें मैकेनिक से दुरुस्त करवाने के बाद जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा जाएगा। ताकि, इन मोबाइलों की मदद से जरूरतमंद विद्यार्थी भी इस कोरोना काल में घर पर रहकर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें।

यह मोबाइल बैंक पुस्तक बैंक की तर्ज पर काम करेगा और किसी भी जरूरतमंद की ओर से आवेदन करने पर उसके निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। हम फाउंडेशन की ओर से कई तरह के समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। कोविड 19 के दौरान पिछले साल भर से जरूरतमंद को कच्चा राशन और तैयार भोजन दिया जा रहा है। इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ-साथ एक कालोनी में संस्कार चलाई जा रही है। अब कोरोना के चलते लागू लाकडाउन में हालात बदलने पर संस्था के पदाधिकारियों ने शिक्षण सामग्री के साथ-साथ मोबाइल भी उपलब्ध करवाने की योजना तैयार की है।

हालात को देखते हुए बनाई योजना

संस्था के संयोजक अमित पंडित ने बताया कि कोरोना के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे मेें पढ़ाई केवल आनलाइन माध्यम से करवाई जा रही है। लेकिन ऐसे अनेकों विद्यार्थी हैं जिनके घर में मोबाइल उपलब्ध नहीं है। इसी कारण वह आनलाइन शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं। इन्हीं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मोबाइल बैंक बनाने की योजना तैयार की गई है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इसके लिए समाज से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। राधिका राव ने कहा कि लोगों की ओर से उपलब्ध करवाए गए इन पुराने मोबाइलों की मदद से वह जरूरतमंद बच्चों की सहायता कर उन्हें अच्छी शिक्षा दिलवाने में कामयाब होंगे।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी