कोरोना से लड़ने के लिए कारगर हैं होम्योपैथिक दवाएं, पढि़ए अंबाला के चिकित्‍सकों की सलाह

कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा। ऐसे में होम्‍योपैथिक दवांए कोरोना से लड़ने में काफी कारगर साबित हो रही हैं। जानिए क्‍या कहते हैं अंबाला के चिकित्‍सक।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:51 PM (IST)
कोरोना से लड़ने के लिए कारगर हैं होम्योपैथिक दवाएं, पढि़ए अंबाला के चिकित्‍सकों की सलाह
कोरोना से बचाव के लिए होम्‍योपैथिक दवाएं कारगर।

अंबाला, जेएनएन। कोरोना महामारी में भी होम्योपैथिक दवाएं काफी कारगर साबित हो रही हैं। होम्योपैथी के चिकित्सक मरीजों को दवा लेने की सलाह दे रहे हैं। होम्योपैथिक दवाओं का शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस समय शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है।

नागरिक अस्पताल में तैनात होम्योपैथ के डा. राजेश का कहना है कि कोरोना में जहां होम्योपैथी की दवाएं काफी हद तक कारगर हैं।  वहीं इससे लोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी होम्योपैथी दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।

डाक्टर का कहना है कि कोरोना बीमारी में सबसे ज्यादा श्वसन तंत्र ही प्रभावित होता है। क्षतिग्रस्त श्वसनतंत्र कोरोना वॉयरस को शरीर में पनपने का उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराता है। इन तथ्यों को ध्यान में रखकर होम्योपैथी के योग्य चिकित्सकों ने गहन विश्लेषण के बाद कुछ दवाओं को इस बीमारी के लिए चुना है। इसमें क्लोरम, ओजोनम, काली ब्रोमियम, काली क्लोरम जैसी दवाएं शामिल हैं। हालांकि चिकित्‍सक का कहना है कि इन दवाओं का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।

इन बातों का करना होगा परहेज

- इलाज के दौरान दूध न पिएं।

- ठंडी चीजों का इस्तेमाल न करें।

- एसी में रहने से परहेज करें।

गैर उपचारित मरीज क्या खाएं

- घर में बना हुआ खाना खाएं।

- गेहूं का आटा, दलिया, बाजरा ब्राउन राइस खाएं।

- प्रोटीनयुक्त चीजें जैसे बीन्स, दाल आदि खाएं।

- ताजे फल और सब्जियां, विशेषकर खट्टे फल जैसे मौसमी, संतरा आदि।

- दिन में रोज 8-10 गिलास पानी पिएं।

- खाने में अदरक, लहसुन, हल्दी जैसे मसालों का प्रयोग करें।

- लो फैट वाला दूध व दही लें।

- खाने को कम कोलेस्ट्राल वाले तेल में पकाएं।

- नानवेज सप्ताह में दो या तीन बार से ज्यादा न खाएं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी