ऑनलाइन शिक्षा की चुनौती से अवसर एप से पाया पार, हरियाणा में हिसार और सिरसा इस मामले में रहे अव्वल

अवसर एप पर अध्यापक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए अवसर एप का प्रयोग किया जा रहा है। विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा अवसर एप से ली जा रही है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:11 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:11 PM (IST)
ऑनलाइन शिक्षा की चुनौती से अवसर एप से पाया पार, हरियाणा में हिसार और सिरसा इस मामले में रहे अव्वल
कोरोना महामारी के बीच अवसर एप ऑनलाइन शिक्षा का अवसर बनकर उभरी है।

कैथल [कमल बहल]। कोरोना महामारी के कारण अभी तक स्कूली शिक्षा ऑफलाइन माध्यम से वापस पटरी पर नहीं लौटी है। लेकिन, सरकार ने घर से पढ़ो अभियान के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा माध्यम से अच्छे से पढ़ाई करने में सक्षम जरूर बना दिया है।

इस अभियान के तहत विद्यार्थियों की परीक्षा लेना भी विभाग के लिए कड़ी चुनौती थी। परंतु शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों ने इस चुनौती से पार पाया है। इसका नतीजा यह है कि अब अध्यापकों के साथ विद्यार्थी भी अवसर एप में अपनी पूरी भागीदारी दर्ज करवा रहे हैं। बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए अवसर एप का प्रयोग किया जा रहा है। वर्तमान में अवसर एप का अध्यापक परीक्षा लेने तो विद्यार्थी परीक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।

अध्यापकों को जोड़ने में नूंह और चरखी दादरी फिसड्डी

पूरे प्रदेश के 22 जिलों में अवसर एप से अध्यापकों को जोड़ने में हिसार अव्वल है। वहीं, सिरसा ने अब तक सबसे अधिक विद्यार्थी इस एप से जोड़े हैं। अध्यापकों को अवसर एप से जोड़ने में नूंह और चरखी दादरी काफी पीछे हैं। इसमें चरखी दादरी में अब तक केवल 774 तो नूंह में 1412 अध्यापक ही अवसर एप में जुड़ पाए हैं। इसी प्रकार से चरखी दादरी में सबसे कम 12102 तो नूंह में महज 47780 विद्यार्थी ही अवसर एप से जुड़ पाए हैं।  वहीं, कैथल में भी एक लाख 65 हजार 95 विद्यार्थियों द्वारा अवसर एप का इस्तेमाल किया जा रहा है तो कुल 4575 अध्यापक अवसर एप चला रहे हैं। 

प्रदेश में यह है जिलों में की स्थिति

जिला अध्यापक विद्यार्थी

पंचकुला   2,617 58,451

यमुनानगर           4,284 92,633

अंबाला   3,853 71,885

गुरुग्राम 4,377 11,431

फरीदाबाद          3,557 1,06,710

फतेहाबाद          4,440 1,08,845

सिरसा 5,455 1,36,051

कुरुक्षेत्र 4,208 78,186

करनाल 5,178 1,18,811

कैथल 4,575 1,06,595

हिसार 6,253 1,34,749

भिवानी 4,650 94,194

महेंद्रगढ़ 3,687 58,684

जींद          5,067 1,11,929

रोहतक 3,176 59,619

पानीपत 3,816 93,532

सोनीपत          4,934 1,03,559

झज्जर 3,225 53,349

पलवल 3,865 1,03,856

रेवाड़ी 3,371 61,106

नूंह          1,412 47,780

चरखी-दादरी      769 12,102

सकारात्मक परिणाम आ रहे सामनेः डॉ. सिवाच

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डा. सुदेश सिवाच ने बताया कि अवसर एप ऑनलाइन पढ़ाई का एक सशक्त माध्यम है। इस एप के माध्यम से जहां अध्यापकों को पढ़ाने में मदद मिलती है। वहीं परीक्षा के दिनों में नॉन बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी इस एप के माध्यम से अपनी परीक्षा दे रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आ रहे हैं। 

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी