हरियाणा के ये 15 गांव शहर से भी होगा हाईटैक, हर घर में हाई स्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍शन

हरियाणा के जींद जिले के उचाना ब्लॉक के 15 गांवों में हर घर में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होगा। कोरोना काल में बिना रूकावट के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे। नौ हजार घरों को कनेक्‍शन देने का काम शुरू है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:39 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:39 AM (IST)
हरियाणा के ये 15 गांव शहर से भी होगा हाईटैक, हर घर में हाई स्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍शन
जींद के उचाना के 15 गांवों में इंटरनेट कनेक्‍शन।

जींद, [प्रदीप घोघड़ियां]। जींद जिले के गांवों को हाई टेक बनाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। अलेवा ब्लाक के कई गांवों में हर घर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाने के बाद अब उचाना ब्लाक के 15 गांवों के 9 हजार घरों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देने की योजना पर काम शुरू किया है।  काम चल रहा है। 

उचाना ब्लाक मखंड, पालवां, उचाना खुर्द, बुडायन, काकड़ौद, नचारखेड़ा, सुरबरा, मंगलपुर, दरौली खेड़ा, खेड़ी मसानियां, खरकभूरा, सफाखेड़ी, भगवानपुरा, तारखां और सेढ़ा माजरा गांवों में हर घर इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। डिजीटलाइजेशन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अलेवा के सभी गांवों के हर घर में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाने की खातिर इंटरनेट फाइबर केबल का जाल बिछाया जा रहा है। 

हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन से ऑनलाइन पढ़ाई हो या वर्क फरोम होम या फिर इंटरनेट से संबंधित कोई दूसरा काम, हर काम बिना रूकावट के हो सकेगा। घर-घर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मिलने का सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को होगा। इस समय विद्यार्थियों को ऑनलाइन काम दिया जा रहा है। गांवों में नेटवर्क की दिक्कत रहने के कारण कई बार विद्यार्थी ठीक से क्लास नहीं लगा पाते। हाई स्पीड इंटरनेट लगने के बाद विद्यार्थी बिना किसी रूकावट के ऑनलाइन क्लास में आसानी से जुड़ सकेंगे और किसी प्रकार की दिक्कत स्पीड या नेटवर्क के कारण नहीं आएगी। 

इसके अलावा अन्य वीडियो या कोई भी साफ्टवेयर डाऊनलोड करने में दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि भविष्य में यह सभी गांवों में लागू होगा, लेकिन फिलहाल 15 गांवों में ही फाइबर केबल के जरिए इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवा कर बेहतर इंटरनेट सर्विस देने का प्रयास किया जा रहा है।

5 हजार रुपये में होने वाला कनेक्शन मिल रहा फ्री में

हाई स्पीड फाइबर इंटरनेट कनेक्शन लगवाने पर यूं तो लगभग 5 हजार रुपए खर्च आता है, लेकिन फिलहाल सीएससी द्वारा फ्री में ही इंटरनेट कनेक्शन दिया जा रहा है। उपभोक्ता को केवल उस प्लान का मासिक चार्ज देना होगा, जो उस द्वारा लिया जाएगा। प्लान 200 रुपए से शुरू होकर 700 रुपए तक का होगा। इंटरनेट की स्पीड 4 एमबीपीएस की होगी।

अलेवा ब्लाक के बाद उचाना के गांवों को किया जा रहा कवर : कुलदीप शर्मा

सीएससी के जिला प्रबंधक कुलदीप शर्मा के अनुसार अलेवा ब्लाक के 500 घरों में फाइबर केबल के जरिये इंटरनेट कनेक्शन चालू कर दिए गए हैं। अब उचाना ब्लाक के 15 गांवों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देने की योजना पर काम चल रहा है। लोगों को कनेक्शन मुफ्त दिए जा रहे हैं। लोगों को फाइबर इंटरनेट कनैक्शन लेने के लिए कैप यानी कस्टम एप्लीकेशन फार्म भरकर उसके साथ अपनी आईडी और घर का प्रूफ लेकर फार्म को अटल सेवा केंद्र पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद सीएससी की टीम संबंधित आवेदक को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन जारी कर देगी।

chat bot
आपका साथी