झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, जलभराव बना आफत

आसमान में छाए बादलों के बाद दोपहर को हुई झमाझम बारिश ने कस्बा वासियों को गर्मी से राहत दिलाई। लेकिन बिगड़ी व्यवस्था के चलते कस्बे में जगह जगह हुआ जलभराव लोगों के लिए आफत बन गया। खासकर पुराना बस अड्डा पर सड़क निर्माण के चलते जीटी रोड की दोनों लेन व पुल के नीचे जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:30 AM (IST)
झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, जलभराव बना आफत
झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, जलभराव बना आफत

जागरण संवाददाता, समालखा : आसमान में छाए बादलों के बाद दोपहर को हुई झमाझम बारिश ने कस्बा वासियों को गर्मी से राहत दिलाई। लेकिन बिगड़ी व्यवस्था के चलते कस्बे में जगह जगह हुआ जलभराव लोगों के लिए आफत बन गया। खासकर पुराना बस अड्डा पर सड़क निर्माण के चलते जीटी रोड की दोनों लेन व पुल के नीचे जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दूसरी तरफ, कस्बा में भी पुरानी गुड़मंडी, गुलाटी रोड, जैन गली, पुरानी एक्सचेंज वाली गली सहित अनेक जगह नाले ओवरफ्लो होने पर बारिश के दौरान पानी गली में बहकर चला और लोगों को काफी देर तक आने जाने में दिक्कत उठानी पड़ी जबकि नगरपालिका अभी मानसून सीजन को लेकर स्पेशल सफाई अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाने में ही लगी है। ऐसा ही रहा तो मानसून में बेहाल होगा कस्बा

मानसून के समय में कस्बे में जगह जगह जलभराव से लोगों को परेशानी होती है। इस साल भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन नगरपालिका की तरफ से अभी तक नालों आदि की सफाई को लेकर कोई स्पेशल अभियान शुरू नहीं किया गया है। अभी तक केवल नाला गैंग बनाने के लिए 20 सफाई कर्मी और एक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर टेंडर निकालने का विचार बना है। जबकि मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। बुधवार को दोपहर के समय हुई झमाझम बारिश के चलते कस्बे में नालों में गंदगी व कूड़ा फंसा होने के कारण निकासी ठप होने पर अनेक जगह घंटों तक पानी जमा रहने पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कस्बा वासी संजय, नीरज, मनोज, कुलदीप का कहना है कि नगरपालिका बारिश के सीजन को देखते हुए जल्द से जल्द नालों की सफाई कराकर निकासी व्यवस्था को दुरूस्त कराए, ताकि जलभराव की स्थिति पैदा न हो। तालाब बना पुराना बस अड्डा

कस्बे में पुराने बस अड्डे पर जलभराव की समस्या सालों पुरानी है। जरा सी बारिश होते ही यहां तालाब की स्थिति पैदा हो जाती है। बुधवार दोपहर के समय हुई बारिश के बाद भी दोनों लेन पर एक एक फीट से ज्यादा पानी जमा होने के कारण न केवल जाम की स्थिति पैदा होने पर वाहनों की लंबी कतार लगी, बल्कि पैदल निकलने वाले लोगों को भी घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ी। इस जाम में पुलिस के आला अधिकारी भी फंसे। लगाई जाएगी नाला गैंग

नपा के सफाई निरीक्षक विकास नरवाल का कहना है कि मानसून सीजन को देख पहले नालों की सफाई करा चुके हैं। हाल में भी नालों की स्पेशल सफाई को लेकर 20 सफाई कर्मियों व एक ट्रैक्टर ट्राली लगाई जाएगी। जो मानसून सीजन में काम करेंगे।

chat bot
आपका साथी