बिचपिड़ी में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया जांच कैंप

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सहयोग से स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। डा. अभिनव राय व उनके स्टाफ ने चेकअप किया। यह कैंप हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार मलकीत सिंह गोराया की देखरेख में लगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:04 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:04 AM (IST)
बिचपिड़ी में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया जांच कैंप
बिचपिड़ी में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया जांच कैंप

जागरण संवाददाता, पानीपत : सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सहयोग से स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। डा. अभिनव राय व उनके स्टाफ ने चेकअप किया। यह कैंप हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार मलकीत सिंह गोराया की देखरेख में लगा।

कैंप में लगभग 130 ग्रामीणों के साथ-साथ 50 से अधिक बच्चों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां व मेडिकल से संबंधित आक्सीमीटर, थर्मामीटर, स्टीमर जरूरत अनुसार फ्री में दिए गए। बाल अधिकार सुरक्षा समिति से सुधा झा और रेडक्रास से हितेश चंद ने बच्चों को कैंप तक लाने में मदद की।

जिला प्रधान हरविद्र सिंह लाडी ने बताया कि अगले एक माह तक मुफ्त ओपीडी के साथ साथ सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा अप्रूव पत्र पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस अवसर पर पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर व वार्ड पार्षद अनीता परूथी ने शिरकत की। इस अवसर पर जेएस नागपाल, रजिद्र सिंह, जसवंत सिंह, परमबीर सिंह, सतिद्र पाल सिंह, बलजीत सिंह, मलकीत सिंह, सिमरन कौर, कंवल कौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी