वार्ड 14 से 26 तक 41 ट्यूबवेल खराब, मीटर हैं नहीं.. पाइप बिछाए नहीं

नगर निगम की सियासी खींचतान आम जनता पर भारी पड़ रही है। स्ट्रीट लाइट आने के बावजूद लग नहीं सकीं। ट्यूबवेल की बोरिग हो चुकी है इन्हें चलाया नहीं जा रहा। क्योंकि कहीं मीटर नहीं लगा सके कहीं सिक्योरिटी नहीं दी तो कहीं पाइप लाइन ही नहीं बिछाई। वार्ड 14 से 26 वार्ड में 41 ट्यूबवेल ठप हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:57 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:57 AM (IST)
वार्ड 14 से 26 तक 41 ट्यूबवेल खराब, मीटर हैं नहीं.. पाइप बिछाए नहीं
वार्ड 14 से 26 तक 41 ट्यूबवेल खराब, मीटर हैं नहीं.. पाइप बिछाए नहीं

जागरण संवाददाता, पानीपत : नगर निगम की सियासी खींचतान आम जनता पर भारी पड़ रही है। स्ट्रीट लाइट आने के बावजूद लग नहीं सकीं। ट्यूबवेल की बोरिग हो चुकी है, इन्हें चलाया नहीं जा रहा। क्योंकि कहीं मीटर नहीं लगा सके, कहीं सिक्योरिटी नहीं दी तो कहीं पाइप लाइन ही नहीं बिछाई। वार्ड 14 से 26 वार्ड में 41 ट्यूबवेल ठप हैं। जब भी शहर लोग खराब ट्यूबवेल के बारे में निगम के अधिकारियों के पास शिकायत लेकर जाते हैं, उन्हें आश्वासन दिया जाता है। वहीं पार्षदों ने भी निगम पर ट्यूबवेल ठीक नहीं करने के आरोप लगाए हैं। फिर भी कोई समाधान नहीं हो सका। हालांकि अब दावा किया जा रहा है जल्द ही ट्यूबवेल चालू कराएंगे। छह माह पहले लगा था ट्यूबवेल

वार्ड 20 व राधे बिहार कालोनी निवासी संदीप ने बताया कि एक हजार फीट पर छह माह पहले ट्यूबवेल लगाया गया था। इसके लिए ट्यूबवेल की केबल भी लगाई गई, लेकिन अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हो सका। जानिए कहां कितने ट्यूबवेल खराब

वार्ड 14 : इस वार्ड में 15 ट्यूबवेल लगे हैं। पांच ट्यूबवेल बंद हैं।

वार्ड 15 : इस वार्ड में 18 ट्यूबवेल लगे हैं। आठ ट्यूबवेल बंद हैं।

वार्ड 16 : इस वार्ड में 13 ट्यूबवेल लगे हैं। दो ट्यूबवेल बंद हैं।

वार्ड 18 : इस वार्ड में 18 ट्यूबवेल लगे हैं। पांच ट्यूबवेल बंद हैं।

वार्ड 19 : इस वार्ड में 12 ट्यूबवेल लगे हैं। सात ट्यूबवेल बंद हैं।

वार्ड 21: इस वार्ड में नौ ट्यूबवेल लगे हैं। तीन ट्यूबवेल बंद हैं।

वार्ड 22: इस वार्ड में नौ ट्यूबवेल लगे हैं। दो ट्यूबवेल बंद हैं।

वार्ड 23 : इस वार्ड में 15 ट्यूबवेल लगे हैं। तीन ट्यूबवेल बंद हैं।

वार्ड 26 : इस वार्ड में 19 ट्यूबवेल लगे हैं। चार ट्यूबवेल बंद हैं। जल्द दूर होगी शहर में पेयजल किल्लत

नगर निगम की मेयर अवनीत कौर ने बताया कि वार्डों में जहां-जहां ट्यूबवेल खराब पड़े हैं, वहां पर मरम्मत का कार्य जारी है। कुछ ही दिनों में सभी वार्डों के ट्यूबवेल ठीक कर दिए जाएंगे। इससे पेयजल किल्लत दूर होगी।

chat bot
आपका साथी