27 से 29 तक होंगे राज्यस्तरीय खेल, ट्रायल 12 व 13 अगस्त को

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा खेलो इंडिया की भांति राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 27 से 29 अगस्त तक होंगे। इसमें 20 खेलों को शामिल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 09:57 AM (IST)
27 से 29 तक होंगे राज्यस्तरीय खेल, ट्रायल 12 व 13 अगस्त को
27 से 29 तक होंगे राज्यस्तरीय खेल, ट्रायल 12 व 13 अगस्त को

पानीपत, विज्ञप्ति : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा खेलो इंडिया की भांति राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 27 से 29 अगस्त तक होंगे। इसमें 20 खेलों को शामिल किया गया है। खेलों में 18 वर्ष तक की आयु के आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिटन, बास्केटबाल, बाक्सिग, साइक्लिग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, हैंडबाल, जूडडो, कबड्डी नेशनल स्टाइल, खो-खो, लान-टेनिस, शूटिग, टेबल टेनिस, कुश्ती, वैटलिफ्टिग, तैराकी व वालीबाल प्रतियोगिता कराई जाएंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीमों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए 12 व 13 अगस्त को जिला स्तरीय चयन ट्रायल होंगे। ट्रायल के लिए अलग अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राज यादव ने बताया कि 12 अगस्त को आर्चरी के लिए केंद्रीय विद्यालय नौल्था, 12 व 13 अगस्त को एथलेटिक्स के लिए जिला स्तरीय खेल स्टेडियम, चौटाला रोड सिवाह, 12 अगस्त को बैडमिटन के लिए ए-टू-जेड बैडमिटन एकेडमी सौंदापुर, बास्केटबाल के लिए ऋषिकुल स्कूल गांव कुराना, बाक्सिग के लिए शिवाजी स्टेडियम पानीपत, साइक्लिग के लिए शिवाजी स्टेडियम पानीपत, फुटबाल के लिए राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गावं सिवाह, जिमनास्टिक के लिए शिवाजी स्टेडियम, हाकी के लिए आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीटी रोड पानीपत, हैंडबाल के लिए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव अहर, जूड़ो के लिए शिवाजी स्टेडियम पानीपत, नेशनल स्टाइल के लिए कबड्डी हाल गांव बुड़शाम, खो-खो के लिए राजकीय उच्च विद्यालय गांव बलाना, लान टेनिस के लिए शिवाजी स्टेडियम पानीपत, शूटिग के लिए द्रोणाचार्य स्पो‌र्ट्स एकेडमी सेक्टर-24 ऊझा रोड पानीपत, टेबल टैनिस के लिए रोटरी क्लब माडल टाउन पानीपत होगा। 12 व 13 अगस्त को कुश्ती के लिए राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर इसराना ट्रायल होगा। इसके अलावा 12 अगस्त को वेटलिफ्टिग के लिए शिवाजी स्टेडियम पानीपत, 13 अगस्त को वालीबाल के लिए शिवाजी स्टेडियम पानीपत व तैराकी के लिए जीडी गोयंका स्कूल पानीपत में ट्रायल होंगे। उन्होंने बताया कि ट्रायल सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे। सभी खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं की मार्कसीट, आधार कार्ड या पासपोर्ट में से कोई भी दो मूल दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।

chat bot
आपका साथी