हरियाणा सुपर-100 का परिणाम घोषित, कुरुक्षेत्र के 13 होनहारों ने बनाई जगह

हरियाणा के सुपर 100 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुरुक्षेत्र से 13 होनहारों ने सुपर 100 परीक्षा पास कर ली है। पिछले साल से 16 विद्यार्थियों ने पास की थी सुपर-100 की परीक्षा। अब ये छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा की तैयारी करेंगे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:50 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:50 AM (IST)
हरियाणा सुपर-100 का परिणाम घोषित, कुरुक्षेत्र के 13 होनहारों ने बनाई जगह
हरियाणा सुपर 100 का रिजल्‍ट जारी हुआ।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। विद्यालय शिक्षा निदेशालय व विकल्प फाउंडेशन ने सुपर-100 के लेवल टू का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें प्रदेशभर के 1222 विद्यार्थियों में से 400 विद्यार्थियों ने लेवल टू की परीक्षा पास कर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) व राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की फ्री कोचिंग लेने का अपना रास्ता साफ कर लिया है। वहीं जिला कुरुक्षेत्र में 56 विद्यार्थियों ने लेवल टू की परीक्षा दी थी। जिनमें से मात्र 13 विद्यार्थियों ने फ्री कोचिंग लेने में अपनी जगह बनाई है।

बता दे कि वर्ष 2018 में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जेईई व नीट की फ्री कोचिंग देने के लिए सुपर-100 नाम की एक योजना का शुरू की थी। जिसमें आज प्रदेशभर के सैंकड़ों बच्चे दो वर्ष के लिए फ्री कोचिंग ले चुके है। योजना को शुरू हुए तीन वर्ष बीत चुके है और वर्ष 2021 में अब इसका चौथा बैच के लिए उत्कृष्ट बच्चों का चयन किया जा चुका है। अबकी बार धर्मनगरी के 13 बच्चों ने द्वितीय चरण को उत्तीर्ण कर फ्री कोचिंग के लिए अपनी जगह पक्की कर ली हैं। यह आंकड़ा पिछले साल से तीन कम यानी वर्ष 2020 में 16 बच्चों ने परीक्षा पास की थी।

प्रदेश के चार सेंटरों पर दी जाएगी फ्री कोचिंग

वर्ष 2018 में प्रदेश में एक ही सेंटर रेवाड़ी में प्रदेशभर के बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाती थी। लेकिन पिछली बार से इसके चार स्टडी सेंटर बना दिए गए है। अब रेवाड़ी के साथ-साथ पंचकूला, करनाल व हिसार सेंटरों पर भी कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश को चार जोन में विभाजित किया गया है। सभी सेंटरों पर पढ़ाई से लेकर छात्रावास की सुविधा शिक्षा विभाग व विकल्प फाउंडेशन की ओर से दी जाएगी।

धर्मनगरी से प्रथम चरण में चयनित विद्यार्थी

वर्ष कुल

2018 11

2019 10

2020 37

2021 56

कुल 114

धर्मनगरी से द्वितीय चरण में चयनित विद्यार्थी

वर्ष कुल

2018 05

2019 04

2020 16

2021 13

कुल 38

नोट : यह रिपोर्ट शिक्षा विभाग से ली गई है।

शिक्षा निदेशालय व विकल्प फाउंडेशन ने सुपर-100 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें धर्मनगरी के 13 विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा में सफल हो गए है। अब इन विद्यार्थियों को जेईई व नीट की फ्री कोचिंग दी जाएगी।

शिवचरण गुप्ता, जिला गणित विशेषज्ञ, कुरुक्षेत्र।

chat bot
आपका साथी