हरियाणा स्टेट वुशू जज सेमिनार का समापन

हरियाणा एमेच्योर वुशू एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश स्तरीय पांच दिवसीय शांसू जज रेफरी सेमिनार का सोमवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:21 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 09:21 AM (IST)
हरियाणा स्टेट वुशू जज सेमिनार का समापन
हरियाणा स्टेट वुशू जज सेमिनार का समापन

जागरण संवाददाता, समालखा : हरियाणा एमेच्योर वुशू एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश स्तरीय पांच दिवसीय शांसू जज रेफरी सेमिनार का सोमवार को समापन हो गया। जूम एप के सहयोग से सभी ने ऑनलाइन इसमें हिस्सा लिया। सेमिनार में लगभग 30 जज रेफरी ने भाग लिया। जिला वुशू संघ भिवानी के महासचिव एवं कोच सोमबीर शर्मा ने बताया कि इसके समापन अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश कुमार एवं कार्यकारी सचिव और उपप्रधान राजकुमार सैनी भी इसमें शामिल हुए। पानीपत से नेशनल जज एवं रेफरी राजीव कुमार सहित सोमबीर शर्मा ने संयुक्त रूप से साथी जजों को वुशू खेल की तकनीकी जानकारी दी। उन्हें नए नियमों से अवगत कराया। सभी के साथ वीडियो भी शेयर किया। एसोसिएशन की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से ग्रेड देकर रेफरियों का आगामी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। उपरोक्त जानकारी नेशनल रेफरी राजीव कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी