हरियाणा स्‍टेट लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी, पानीपत को चैस व स्वीमिंग की मेजबानी

हरियाणा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अंडर-11 व 14 का कैलेंडर जारी हो गया है। इस बार चैस व स्वीमिंग की मेजबानी करेगा। कैलेंडर जारी करने के बाद निदेशालय ने स्थगित कर दी अंडर-17 व 19 की प्रतियोगिता।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:58 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:58 AM (IST)
हरियाणा स्‍टेट लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी, पानीपत को चैस व स्वीमिंग की मेजबानी
खंड व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बाद

पानीपत, [रामकुमार कौशिक]। खंड व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से अंडर-11 व अंडर-14 वर्ग के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का कैलेंडर पार्ट वन जारी कर दिया गया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर 22 में से 16 जिलों को अलग अलग खेल की मेजबानी करने का मौका दिया गया है। पानीपत को भी चैस व स्वीमिंग खेल की मेजबानी का मौका मिला है। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर निदेशालय की तरफ से प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख निर्देश भी जारी किए गए हैं।

निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, शिक्षा सदन पंचकूला ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र के मुताबिक वर्ष 2021-22 की 66वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता पार्ट वन का कैलेंडर स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआइ) से प्राप्त हुआ है। जिसमें स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाना है। उसी हिसाब से अंडर-11 व अंडर-14 वर्ग के लिए प्रतियोगिता कैलेंडर जारी किया गया है। जिला खेल कोर्डिनेटर महेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से अंडर-11 व अंडर-14 आयु वर्ग की प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता को लेकर कैलेंडर जारी हुआ है।

अंडर-17 व 19 वर्ग की प्रतियोगिता स्थगित

खंड व जिला स्तर की प्रतियोगिता के बाद विभाग की ओर से अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया था। लेकिन सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 17 नवंबर से 22 दिसंबर तक करवाए जाने के कारण दोनों आयु वर्ग में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया। मामले में निदेशालय की ओर से सभी डीईईओ को पत्र लिख अवगत भी कराया गया है।

किस जिले को किस खेल की मिली मेजबानी

-- फतेहाबाद में फुटबाल अंडर-14 व खो-खो अंडर-11 व 14 दोनों वर्ग (लड़के व लड़कियां) में एक से तीन दिसंबर तक।

-- करनाल में तलवारबाजी व टेबल टेनिस अंडर-14 के दोनों वर्ग के नौ से 11 दिसंबर तक।

-- हिसार में वालीबाल अंडर-14 व सांस्कृतिक कार्यक्रम अंडर-11 दोनों वर्ग के नौ से 11 दिसंबर तक।

-- पंचकूला में स्केटिंग अंडर-11 व 14, लान टेनिस अंडर-14 व ताईक्वांडों अंडर-14 दोनों वर्ग में एक से तीन दिसंब तक।

-- कुरुक्षेत्र में साईकलिंग व हाकी अंडर-14 दोनों वर्ग में 13 से 15 दिसंबर तक।

-- सिरसा में नेटबाल व थ्रोबाल अंडर-14 दोनों वर्ग में नौ से 11 दिसंबर तक।

-- रोहतक में अरचेरी अंडर 14 दोनों वर्ग में 13 से 15 दिसंबर तक।

-- झज्जर में क्रिकेट अंडर-14 व कबड्डी अंडर-11 व 14 दोनों वर्ग में 13 से 15 दिसंबर तक।

-- सोनीपत में बाक्सिंग अंडर-14 (लड़के) व बास्केटबाल अंडर-14 दोनों वर्ग में 16 से 18 दिसंबर तक।

-- भिवानी में कुश्ती अंडर-11 व 14 वर्ग और जूड़ों में अंडर-14 में दोनों वर्ग 16 से 18 दिसंबर तक।

-- चरखी दादरी में कराटे व हैंडबाल अंडर-14 दोनों वर्ग में 16 से 18 दिसंबर तक।

-- फरीदाबाद में बैडमिंटन व शूटिंग अंडर-14 दोनों वर्ग में एक से तीन दिसंबर तक।

-- अंबाला में जिमनास्टिक अंडर-11 व 14 और टग आफ वार अंडर-11 दोनों वर्ग में एक से तीन दिसंबर तक।

-- रेवाड़ी में योगा अंडर-11 व 14 और साफ्टबाल अंडर-14 दोनों वर्ग में एक से तीन दिसंबर तक।

-- पानीपत में चैस अंडर-11 व 14 और स्वीमिंग अंडर-14 दोनों वर्ग में 16 से 18 दिसंबर तक।

-- कैथल में एथलेटिक्स अंडर-11 व 14 और कैरम अंडर-11 दोनों वर्ग में छह से आठ दिसंबर तक।

chat bot
आपका साथी