करनाल में राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2021 का आगाज, दिखेगा लोक संस्‍कृति का जलवा

हरियाणा के करनाल में राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट 2011 का आगाज हो गया है। करनाल के रेलवे रोड स्थित स्‍कूल में लोक संस्‍कृति का प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2021 में विभिन्‍न वेशभूषा में कलाकार प्रदर्शन करने पहुंचे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 02:12 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 02:12 PM (IST)
करनाल में राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2021 का आगाज, दिखेगा लोक संस्‍कृति का जलवा
करनाल में राज्‍य स्‍तरीय कल्‍चरल फेस्‍ट 2021।

करनाल, जागरण संवाददाता। करनाल के रेलवे रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय में राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान हरियाणवी सांग व डांस में बच्चों ने कला का प्रदर्शन किया। अलग-अलग जिलों से पहुंचे कलाकार हरियाणवी वेशभूषा में दिखाई दिए।

स्कूल में दो मंच सजाए गए हैं जबकि डीएवीबीएड संस्थान में सांग का मंच सजाया गया। स्टेज नम्बर एक पर समुह लोक नृत्य, स्टेज नम्बर दो पर संगीत, रागिनी एकल, स्टेज नम्बर तीन पर एकल समूह नृत्य करवाया गया। राज्य स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2021 का उद्घाटन उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने किया, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी साथ रहे।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, चंद्रेश विज ने बताया कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की हैं। तीन मंचों पर अलग-अलग जिलों के विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने बताया कि 19 अक्तूबर से लगातार विभिन्न टीमें गहरी रूचि के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही हैं ताकि मेहमान कलाकारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।

स्कूल प्रांगण को आकर्षक रूप दिया गया है। कलाकारों का भव्य स्वागत करने के लिए विभिन्न रंगोलियां बनाई गईं है। कार्यक्रम संयोजक सियाराम शास्त्री ने बताया कि समस्या समाधान कमेटी के नोडल आफिसर डीपीसी विद्युत्मा देवी, डिप्टी डीइओ चन्द्रेश विज, वैशाली को बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि हरियाणवी कला के मंच पर विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय है।

एसडी स्कूल और डीएवी स्कूल में छात्र-छात्राओं की रिहायश का प्रबंध किया गया है। कलाकारों की सुविधा के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हरियाणा की झलक देखने को मिलेगी और मंच पर प्रस्तुतियां काबिले तारीफ हैं।

chat bot
आपका साथी