कोरोना में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर, बच्‍चों के सपनों को पंख लगाएंगी परिषद

परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने की 17 मई से शिविर शुरू करने की घोषणा। ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 17 मई से शुरू होकर चार जून को होगा संपन्न। संकट की स्थिति में बच्चों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी परिषद।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:46 PM (IST)
कोरोना में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर, बच्‍चों के सपनों को पंख लगाएंगी परिषद
17 मई से शिविर शुरू करने की घोषणा।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कोरोना महामारी के बढ़ते केसों के कारण प्रदेश में लगे लॉकडाउन में बच्चे घरों में अकेलापन महसूस ना करे, इसके लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर-2021 के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान करने जा रही है। जिसकी शुरूआत 17 मई से होगी।

बच्चे कोविड-19 के कारण पिछले लंबे समय से घर बैठने को मजबूर हैं। इसीलिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। उन्हें परिषद ऑनलाइन माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए बड़ा मंच प्रदान कर रही है। इसके साथ ही परिषद संकट की इस स्थिति के दौरान स्लम बस्तियों में सेफ्टी किट वितरित करेगी और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेगी। परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण के कार्य व गतिविधियों को प्रदेश के हर उस बच्चे तक पहुंचाना है, जिसमें प्रतिभा है, लेकिन वह संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाता। ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे और सप्ताह के अंत में उन्हीं विषयों को लेकर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। 

सकारात्मक विचारों पर करेंगे जागरूक

ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर-2021 में विशेषज्ञ बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने वाले जागरूकता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे। इसके अलावा शारीरिक रूप से मजबूती के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही सूर्य नमस्कार का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में ले सकेंगे भाग

प्रशिक्षण के बाद बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एकल लोकगीत,  एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद की ओर से जारी पोर्टल लिंक summervacationcamp.in पर अपलोड की जा सकेंगी। जो परिषद की वेबसाइट www.childwelfareharyana.com पर उपलब्ध रहेगा।

chat bot
आपका साथी