Haryana School: स्‍कूलों के लिए राहत भरी खबर, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी की 75 फीसद ग्रांट

हरियाणा के स्‍कूलों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा स्‍कूल शिक्षा परियोजनों ने ग्रांट जारी की है। कुरुक्षेत्र के 790 स्कूलों को मिली 1.84 करोड़ रुपये की स्कूल ग्रांट। जिले में 675 एंलिमेंट्री और 116 सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौजूद।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 09:53 AM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 09:53 AM (IST)
Haryana School: स्‍कूलों के लिए राहत भरी खबर, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी की 75 फीसद ग्रांट
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी किया अनुदान।

कुरुक्षेत्र, [अनुज शर्मा]। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार 20 सितंबर से जिलेभर के प्राइमरी स्कूल पहली से तीसरी कक्षा तक के लिए भी खुल गए है। ऐसे में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद स्कूली बच्चों को लेकर काफी सजग है। सितंबर माह की शुरुआत में स्कूल ग्रांट की कुल राशि में से 25 फीसद जारी कर दी गई थी। जिसमें स्कूलों को सिर्फ कोरोना के बचाव के उपकरण खरीदने थे। लेकिन अब परिषद ने बची हुई 75 फीसद यानी एक करोड़ 84 लाख 76 हजार 500 रुपये की स्कूल ग्रांट भी जारी कर दी है। जो जल्द ही स्कूलों के खातों में भेज दी जाएगी।

शिक्षण सहायक सामग्री पर खर्च होगी 15 फीसद राशि

एपीसी डा. सुनील कौशिक ने बताया कि परिषद की ओर से जारी 75 फीसद स्कूल ग्रांट में से 15 फीसद राशि से स्कूल को शिक्षण सहायक सामग्री पर खर्च करनी होगी। अन्य 60 फीसद राशि स्कूल के अन्य कार्याें के लिए खर्च किए जाएंगे।

पेयजल व्यवस्था से लेकर शौचालय तक की सुविधा करना होगा उपलब्ध

एपीसी डा. सुनील कौशिक ने बताया कि 60 फीसद राशि में स्कूल में रखे हुए गैर-क्रियाशील उपकरणों की मरम्मत, पानी, बिजली, इंटरनेट सेवा के बिलों के भुगतान, स्कूल प्रांगण, भवन, छत या चारदीवारी का रख-रखाव एवं मरम्मत, शौचालयों की मरम्मत, स्कूल की अन्य सुविधाओं को ठीक रखने के खर्च, स्कूल प्रांगण में पौधारोपण, स्कूल में मुख्य वार्षिक दिवसों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व वार्षिक खेलों का आयोजन और एमएससी की बैठकों के आयोजनों पर खर्च की जा सकती है।

बच्चों की संख्या अनुसार ग्रांट का ब्योरा

बच्चों की संख्या कुल ग्रांट राशि 75 फीसद

1 से 30 10,000 7,500

31 से 100 25,000 18,750

101 से 250 50,000 37,500

251 से 1000 75,000 56,250

1000 से अधिक 1,00000 75,000

खंड स्तर पर विद्यालय

खंड जीपीएस जीएमएस जीएचएस जीएसएसएस कुल

बाबैन 50 16 04 02 72

लाडवा 69 36 03 10 118

पिहोवा 116 31 12 20 179

शाहाबाद 110 37 11 17 175

थानेसर 146 63 13 24 246

कुल 491 183 43 73 790

परिषद ने सितंबर माह की शुरूआत में स्कूल ग्रांट की 25 फीसद राशि जारी की थी। जिसके माध्यम से स्कूलों ने कोविड-19 के लिए जरूरी सामान ही खरीदें थे। अब परिषद ने 75 फीसद स्कूल ग्रांट जारी कर दी है। जिसे स्कूल अन्य विकास कार्याें पर खर्च करेंगे।

विनोद कौशिक, डीपीसी, समग्र शिक्षा, कुरुक्षेत्र।

chat bot
आपका साथी