कुरुक्षेत्र में पुरुष सिपाही की परीक्षा सात और आठ को, 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए

हरियाणा पुलिस की लिखित परीक्षा सात व आठ अगस्त को होगी। दो सत्रों में परीक्षा होगी। कुरुक्षेत्र में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।प्रातकालीन सत्र में सुबह 1030 से 12 और सायंकाल सत्र में 300 से 430 बजे तक होगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:53 PM (IST)
कुरुक्षेत्र में पुरुष सिपाही की परीक्षा सात और आठ को, 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए
हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही की लिखित परीक्षा।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही की लिखित परीक्षा सात व आठ अगस्त को होगी। दो सत्रों में होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर सब तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग में पुरुष सिपाही (जीडी) पद की परीक्षा सात और आठ अगस्त को होगी। इसके लिए जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रात:कालीन सत्र में सुबह 10:30 से 12 और सायंकाल सत्र में 3:00 से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं।

इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी। ये आदेश सात व आठ अगस्त को सायं 4:30 बजे तक जारी रहेंगे। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाइल फोन, वाइ-फाइ यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की मशीनें भी बंद रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाया जा सके। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आइपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

इनको यहां लगाया ड्यूटी मजिस्ट्रेट

जिलाधीश मुकुल कुमार ने बताया कि परिक्षा सुचारु रूप से कराने के लिए दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत 17 अधिकारियों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। इनमें उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री) पवन चौधरी, सचिव मार्किट कमेटी थानेसर हरजीत सिंह, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) राजकुमार, सहायक निदेशक हिरमी विकास राज, जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी राजीव चौधरी, उपनिदेशक कृषि डा. प्रदीप कुमार, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां गगनदीप, जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार पुनिया, जिला रेडक्रास के सहायक सचिव रमेश, जिला वन मंडल अधिकारी रविंद्र धनखड़, जिला बाल कल्याण अधिकारी सर्बजीत सिंह, जिला खेल अधिकारी बलबीर सिंह, शुगर कैन प्रबंधक शाहाबाद शुगर मिल राजीव धीमान, बीडीपीओ शाहाबाद सुमीत बक्शी, पंचायती राज शाहाबाद उपमंडल अधिकारी जिले सिंह, मार्किट कमेटी पिहोवा सचिव चंद्र सिंह व नगरपालिका पिहोवा सचिव अंकुश परासर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इनके साथ चार अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। इमें नायब तहसीलदार थानेसर जयवीर रंगा, चुनाव तहसीलदार कुरुक्षेत्र संदीप, तहसीलदार शाहाबाद टीकाराम व तहसीलदार पिहोवा रामचरण शर्मा हैं।

chat bot
आपका साथी