कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर हरियाणा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट, भर्ती होंगे डाक्टर व रेडियोलाजिस्ट

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हरियाणा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट हो गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अब एनएचएम के तहत डाक्‍टर और रेडियोलाजिस्‍ट की भर्ती करेगा। प्रदेश के हर जिले में होगी नियुक्ति। 19 महिला चिकित्सक 12 बेहोशी तो छह बाल रोग विशेषग शामिल।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:27 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर हरियाणा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट, भर्ती होंगे डाक्टर व रेडियोलाजिस्ट
हरियाणा में एनएचएम के तहत डाक्‍टर और रेडियोलाजिस्‍ट की भर्ती।

कैथल, [सुरेंद्र सैनी]। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार व जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जहां उपकरणों की कमी को दूर किया जा रहा है, वहीं चिकित्सकों व स्टाफ के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर भी तैयारी की जा रही है।

विभाग की तरफ से अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत प्रदेश में 37 चिकित्सक व 13 रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति को लेकर आवेदन मांगे हैं। चिकित्सकों में महिला रोग, बाल रोग विशेषज्ञ व बेहोशी के चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। प्रदेश के 22 जिलों के जिला मुख्यालय व सब डिविजन के अस्पतालों में यह नियुक्तियां होगी। इसमें खास बात यह रहेगी की जहां एक बार नियुक्ति होगी वहां से तबादला नहीं किया जाएगा। इसमें चिकित्सकों को जहां 80 से एक लाख प्रति माह वेतन मिलेगा, वहीं रेडियोलाजिस्ट को प्रति माह दो लाख रुपये का वेतन दिया जाएगा।

इन जिलों में होगी रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति

प्रदेश के 13 जिलों में रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति होगी। इनमें भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत व सिरसा शामिल है। कैथल जिले में करीब आठ सालों से रेडियोलाजिस्ट नहीं है। इस कारण इलाज के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। अब कैथल सहित इन 13 जिलों में नियुक्ति को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। इसी तरह से जिला स्वास्थ्य विभाग के पास चिकित्सकों का भी भारी टोटा है। स्वीकृत 156 पदों में से मात्र 60 के करीब चिकित्सक ही कार्यरत हैं। सिविल अस्पताल में तो 20 चिकित्सक ही काम कर रहे हैं। लंबे समय से बाल रोग विशेषज्ञ तो मात्र एक है। जिले की करीब पांच पीएचसी बिना चिकित्सक के चल रही हैं।

प्रदेश के इन अस्पतालों में होगी नियुक्ति

जिला अस्पताल गायिनी बेहोशी बाल रोग विशेषज्ञ

अंबाला सिविल अस्पताल नारायणगढ़ 01 01 01

फतेहाबाद सिविल अस्पताल फतेहाबाद 01 00 00

फतेहाबाद सीएचसी रतिया 01 00 00

गुरूग्राम सीएचसी सोहना 00 01 00

हिसार सीएचसी आदमपुर 01 00 00

हिसार सीएचसी हांसी 01 01 00

जींद सिविल अस्पताल 01 00 00

जींद सीएचसी नरवाना 01 01 00

जींद सीएचसी जुलाना 01 01 00

कुरुक्षेत्र सिविल अस्पताल 01 00 00

कुरुक्षेत्र सीएचसी शाहबाद 01 01 01

महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल 01 00 00

पंचकुला सिविल अस्पताल कालका 00 00 01

पलवल सिविल अस्पताल 01 00 00

पानीपत समालखा सिविल अस्पताल 01 01 00

रेवाड़ी सिविल अस्पताल 01 01 00

रोहतक सीएचसी कलानौर 01 01 00

सिरसा सीएचसी ऐलनाबाद 01 01 01

सोनीपत सीएचसी गनौर 01 00 01

यमुनानगर सब डिविजन जगाधरी 01 00 00

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां की जा रही है। अब एनएचएम के तहत चिकित्सकों व रेडियोलाजिस्ट की नियुक्त होनी है, इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। पूरे प्रदेश में 37 चिकित्सक व 13 रेडियोलाजिस्ट नियुक्त किए जाने हैं।

डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली, सिविल सर्जन।

chat bot
आपका साथी