जुलाना के गांव हथवाला में हरियाणा का पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र, जानिए किस तरह होगा हाईटेक

हरियाणा के जींद के जुलाना के गांव हथवाला में हरियाणा का पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है। नौनिहालों को पहले कदम पर ही हाईटेक एजुकेशन का प्रयास किया जा रहा। जल्द ही इस आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:51 PM (IST)
जुलाना के गांव हथवाला में हरियाणा का पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र, जानिए किस तरह होगा हाईटेक
जुलाना के गांव हथवाला में हरियाणा का पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र।

जींद, जेएनएन। नौनिहालों को पहले कदम पर ही हाईटेक एजुकेशन देने के प्रयास के तहत जुलाना के गांव हथवाला में प्रदेश का पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की मेरी फुलवारी और बाल विद्यालय स्कीम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के संचालक ने इस आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है। आंगनबाड़ी केंद्र में कंप्यूटर लैब भी स्थापित की गई, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले नौनिहालों की पढ़ाई की शुरूआत ही कंप्यूटर के साथ की जाए।

इसमें कोई दोराय नहीं कि आने वाला समय पूरी तरह से कंप्यूटर और डिजिटलाइजेशन का होगा। इसलिए बच्चों को शुरूआत से ही कंप्यूटर में एक्सपर्ट बनाने की खातिर काॅमन सर्विस सेंटर की स्कीम बाल विद्यालय के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। महिला बाल विकास एवं सीएससी के बीच एक एमओयू एग्रीमेंट साइन हुआ है, जिसके तहत अगर सीएससी संचालक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेना चाहे तो वह ले सकता है। इसके बाद जुलाना के गांव हथवाला के सीएससी संचालक हरपाल ने पहल करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है।

डिजिटल आंगनबाड़ी में होगी कंप्यूटर लैब, वाईफाई सुविधा

हथवाला के जिस आंगनबाड़ी केंद्र को डिजिटल बनाया गया है, उसमें दो कंप्यूटर रखे गए हैं। इंटरनेट वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तो कैमरे और एलेक्सा डिवाइस भी यहां उपलब्ध करवाई गई हैं। धीरे-धीरे इसमें और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

फ्री में दी जाएगी कंप्यूटर एजुकेशन : विवेक कौशिक

सीएससी के जिला प्रबंधक विवेक कौशिक ने बताया कि डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों को फ्री में कंप्यूटर एजुकेशन दी जाएगी। अब भी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोष्टिक आहार ही दिया जाता है लेकिन अब हाई टेक एजुकेशन देने का प्रयास भी शुरू किया जा रहा है। शुरूआत में सीएससी वीएलई बच्चों को कंप्यूटर चलाना सिखाएंगे तो साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। जल्द ही इस आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन कर दिया जाएगा।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी