हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा, पर्दे के पीछे से नहीं अब पारदर्शिता और काबिलियत से मिल रहीं नौकरियां

हरियाणा में भाजपा सरकार को सात साल पूरे हो रहे हैं। सरकार सात साल सात कमाल कार्यक्रम के तहत जनता के बीच उपलब्धियां लेकर आ रही है। इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री करनाल पहुंचे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 01:22 PM (IST)
हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा, पर्दे के पीछे से नहीं अब पारदर्शिता और काबिलियत से मिल रहीं नौकरियां
करनाल प्रेम प्‍लाजा में बैठक करते शिक्षा मंत्री कंवर पाल।

पानीपत, डिजिटल डेस्‍क। 27 अक्‍टूबर को भाजपा सरकार को सात साल पूरे हो रहे हैं। पांच साल भाजपा और दो साल गठबंधन की सरकार में किए गए कार्यों की उपलब्धियों को लेकर सरकार जनता तक जा रही है। इसकी कार्यक्रम के तहत शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर करनाल पहुंचे। उन्‍होंने कहा, पहले की सरकार में नौकरी पर्दे के पीछे और पर्ची सिस्‍टम से दी जाती थीं। अब पारदर्शी तरीके से काबिलियत को तव्‍वजों देकर अभ्‍यर्थी नौकरी हासिल कर रहे हैं।

सात साल सात कमाल कार्यक्रम के तहत करनाल में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, जिला प्रभारी योगेंद्र राणा, विधायक रामकुमार कश्यप इंद्री पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, मेयर रेनूबाला ने भाजपा की उपलब्धियों को लेकर करनाल के प्रेम प्‍लाजा में बैठक की। बैठक का नेतृत्‍व शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया।

उन्‍होंंने कहा कि हरियाणा में बच्‍चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए संस्‍कृत माडल स्‍कूल खोले गए हैं। हरियाणा सरकार ने सुपर 100 योजना शुरू की। इस योजना के तहत गरीब परिवार के होनहार बच्‍चों को मौका मिला। सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का होनहारों ने फायदा उठाया। 26 बच्‍चों ने सुपर 100 में पढ़ाई करके इंजीनियरिंग के लिए सेलेक्‍ट हुए।

वहीं उन्‍होंने कहा, भाजपा सरकार हमेशा से किसानों की हितैषी रही है। किसानों के लिए हित के लिए डीप खेती के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्‍कीम भी दी गई। अनुदान दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रति व्‍यक्ति दो लाख आय करने के बारे में सरकार प्रयासरत है। पिछली सरकार के मुकाबले भाजपा सरकार जनता के हितों का काम कर रही है। सरकार ने धान का रेट बढि़या दिया है। मंडियों को आनलाइन प्रणाली से जोड़ दिया है। इससे किसानों के खाते में पैसे सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। गांवों में भी चौबीस घंटे बिजली दी जा रही है।

पहले की सरकार में कट लगते थे। बिजली कनेक्‍शन के लिए लोगों को चक्‍कर लगाना पड़ता था। अब शेड्यूल बनाया गया है। ताकि हर गांव को 24 घंटे बिजली मिल सके। कहा, शिकायतकर्ता अब सरकार को सीधे सीएम विंडो के जरिए शिकायत देता है। भाजपा सरकार में हर शिकायतकर्ता की सुनी जा रही है।

chat bot
आपका साथी