विधायक महीपाल ढांडा के ने किया करीब 10 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास

वार्ड 22 की दत्ता कालोनी में रविवार को पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने करीब 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 09:01 PM (IST)
विधायक महीपाल ढांडा के ने किया करीब 10 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास
विधायक महीपाल ढांडा के ने किया करीब 10 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास

पानीपत, विज्ञप्ति : वार्ड 22 की दत्ता कालोनी में रविवार को पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने करीब 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। ढांडा ने अमृत योजना के तहत वार्ड की दत्ता कालोनी, विर्क नगर व ज्योति कालोनी में सीवरेज व पीने के पानी की डाली गई पाइप लाइन का उद्घाटन किया। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये का खर्च आया है। वहीं उन्होंने तीनों कालोनियों के सीवर के पानी के लिए एक स्थान पर बनाए जाने वाले इंटर पंपिग सिस्टम (आईपीएस) और करीब साढ़े तीन किमी लंबी सीवरेज लाइन का शिलान्यास किया।

सभी प्रोजेक्ट पर करीब एक करोड़ 75 लाख रुपये खर्च आएगा। उन्होंने कालोनी में ही 36 लाख रुपये से बनने वाले पार्क का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर इस दौरान पार्षद चंचल डावर, मेयर अवनीत कौर, डिप्टी मेयर रविद्र फुले, पार्षद अश्वनी ढींगड़ा, मनोनीत पार्षद पवन राणा, पार्षद पति राजपाल हरिनगर, बिट्टू सरदार, अमित राणा, जसमेर देशवाल, प्रदीप अग्रवाल, पप्पू प्रजापति, फेंकू चौहान, कृष्ण खर्ब, चाप सिंह, कुलदीप चावला, कुलदीप प्रजापति, बिट्टू प्रजापत और सुरेंद्र मलिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी