बाजार में टूट रहे थे कोविड-19 के नियम, डीएसपी ने पहुंच बंद कराई दुकानें

लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करने के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन भी लॉकडाउन के बीच ऐसे लोगों पर कार्रवाई को लेकर ढील बरत रहे हैं। नियमों की अनदेखी का आलम शहर के हलवाई हट्टा-गुड़मंडी में लगातार देखने को मिल रहा है जो कोरोना बम बन सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:33 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:33 AM (IST)
बाजार में टूट रहे थे कोविड-19 के नियम, डीएसपी ने पहुंच बंद कराई दुकानें
बाजार में टूट रहे थे कोविड-19 के नियम, डीएसपी ने पहुंच बंद कराई दुकानें

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। फिर भी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करने के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन भी लॉकडाउन के बीच ऐसे लोगों पर कार्रवाई को लेकर ढील बरत रहे हैं। नियमों की अनदेखी का आलम शहर के हलवाई हट्टा-गुड़मंडी में लगातार देखने को मिल रहा है, जो कोरोना बम बन सकता है। यहां हर रोज सैकड़ों लोग सामान खरीदने के लिए आते है। इनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के छोटे दुकानदार होते हैं। ऐसे में सुबह छह बजे से नौ बजे तक काफी भीड़ लगती है। इस दौरान न तो उनके चेहरे पर मास्क होता है और न शारीरिक दूरी का पालन। बुधवार को उक्त हाल की खबर डीएसपी हैड क्वार्टर सतीश वत्स को मिली तो वह बाजार में पहुंचे और दुकानों को बंद करा नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

हलवाई हट्टा-गुडमंडी में ज्यादा भीड़ को देखते हुए डीएसपी सतीश कुमार ने दुकानदारों को रोस्टर नियम के तहत दुकानें खोलने का सुझाव दिया था। लेकिन दुकानदारों में आपसी सहमति नहीं बन सकी। अगर रोस्टर नियम पर सहमति बनती है तो दुकानदार नियम के अनुसार एक साइड की दुकान एक दिन और दूसरे दिन दूसरी साइड की दुकानें खोलनी होगी। इस फैसले पर दुकानदार अभी सहमत नहीं है। अभी इस विषय पर दुकानदार आपस में चर्चा कर रहे हैं। लगातार बढ़ रही भीड़ से परेशान दुकानदार

दुकानदारों के अनुसार सुबह-सुबह बाजार में अधिक भीड़ हो जाती है। इससे काफी लोग बगैर मास्क के ही खरीददारी के लिए आ जाते है और न ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। इससे कोरोना फैलने का खतरा बना रहता है। बाजार में भीड़ की वजह आउट साइडर भी

दुकानदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह भीड़ अधिक होती है और इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बाहरी लोग जो बाजार में दो पहिया वाहन लेकर घुस जाते है। वो न सामान खरीदते है और न हीं उनका बाजार में कोई काम होता। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे तो कुछ सुधार होगा। भीड़ की सूचना मिलते ही बंद करवाया गया बाजार

हलवाई हट्टा-गुडमंडी बाजार में भीड़ की सूचना मिलते ही बाजार को बंद करवाया गया। लॉकडाउन के चलते कही भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। दुकान खोलने के लिए जो नियम है। उसी के अनुसार खोले।

- सतीश कुमार, डीएसपी पानीपत

chat bot
आपका साथी