गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना जीवन में सफलता असंभव: जतिन मल्होत्रा

एलिमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल काउंसिल आफ इंडिया के जीटी रोड स्थित कार्यालय में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण और रोजगार परक शिक्षा पर बल दिया।काउंसिल चेयरमैन जतिन मल्होत्रा ने कहा कि गुरु बिना ज्ञान नहीं है ज्ञान बिना जीवन में सफलता असंभव है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:01 PM (IST)
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना जीवन में सफलता असंभव: जतिन मल्होत्रा
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना जीवन में सफलता असंभव: जतिन मल्होत्रा

जागरण संवाददाता, पानीपत : एलिमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल काउंसिल आफ इंडिया के जीटी रोड स्थित कार्यालय में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने गुणवत्तापूर्ण और रोजगार परक शिक्षा पर बल दिया। काउंसिल चेयरमैन जतिन मल्होत्रा ने कहा कि गुरु बिना ज्ञान नहीं है, ज्ञान बिना जीवन में सफलता असंभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होता। प्रलय और निर्माण शिक्षक की गोद में ही पलते हैं। एक अच्छा शिक्षक देश रूपी रथ का भगवान कृष्ण रूपी सारथी बन सकता है जो जीत को निश्चित बनाता है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव पूंडरी में कार्यरत अध्यापिका निर्मला कुमारी ने कहा कि काउंसिल की ओर से मिले सम्मान को प्रोत्साहन की संज्ञा दी। जिला परियोजना संयोजक सुशील कुमार ने कहा कि वैश्वीकरण के समय में देश को एक बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था की जरूरत थी। सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रिसिपल सुमेर सिंह, हेडमास्टर रामकरण, भोजदेव शास्त्री कृष्णपुरा, नवीन कुमार यादव, नरेश कुमार, बोधराज, राजेश कुमार, पिकी, शमशेर सिंह सहित 20 शिक्षक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी