सेंटर स्टोर से माल कम मामला, तत्कालीन जेई के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी में विभाग

गोहाना रोड स्थित यूएचबीवीएन (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) के सेंटर स्टोर में सामान कम मिलने के मामले में विभाग तत्कालीन जेई को चार्जशीट करने की तैयारी में है। वहीं मामला उजागर होने के बाद गुप्तचर विभाग (सीआइडी) के कर्मी भी जानकारी जुटा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:25 PM (IST)
सेंटर स्टोर से माल कम मामला, तत्कालीन जेई के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी में विभाग
सेंटर स्टोर से माल कम मामला, तत्कालीन जेई के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी में विभाग

जागरण संवाददाता, पानीपत : गोहाना रोड स्थित यूएचबीवीएन (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) के सेंटर स्टोर में सामान कम मिलने के मामले में विभाग तत्कालीन जेई को चार्जशीट करने की तैयारी में है। वहीं मामला उजागर होने के बाद गुप्तचर विभाग (सीआइडी) के कर्मी भी जानकारी जुटा रहे हैं। सीआइडी कर्मचारी देखने के लिए सेंटर स्टोर तक भी गए और अधिकारी व कर्मचारियों से मामले को लेकर बातचीत भी की। दूसरी ओर इतने बड़े स्तर पर स्टोर से सामान गायब होने का मामला विभागीय कर्मचारियों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जनवरी में हुआ था सामान्य आडिट

अगस्त 2017 में थर्मल से डेपूटेशन पर आए जेई सुनील शर्मा को पानीपत सेंटर स्टोर में लगाया गया था। गत 14 जून को उन्हें वापस थर्मल भेज दिया गया। उनकी जगह सोनीपत में तैनात जेई दीपक शर्मा को स्टोर का अतिरिक्त चार्ज मिला। उन्होंने कागजातों में स्टाक व स्टोर में पड़े सामान का मिलान किया तो सामान कम पाया गया।

मामला संज्ञान में आने पर एक्सईएन के पत्र लिखने पर एसई द्वारा गठित कमेटी ने मामले में जांच कर 87.50 लाख रुपये कीमत का सामान कम मिलने की रिपोर्ट दी। वहीं सूत्रों के मुताबिक इसी साल जनवरी माह में विभाग की सामान्य आडिट में स्टोर में सामान ठीक मिला था। लेकिन पांच माह बाद ही जेई के स्टाक मिलान व कमेटी की जांच के दौरान बड़े स्तर पर सामान कम मिला। इससे साफ जाहिर होता है कि जनवरी से लेकर जून माह के बीच ही स्टोर से इतने बड़े स्तर पर सामान गायब हुआ। स्टोर में लगी थी आग

इसी साल गोहाना रोड स्थित सेंटर स्टोर में आग भी लग गई थी। आग के चलते लाखों रुपये कीमत की नई केबल तार जल गई थी। फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। लेकिन अब आग लगने की घटना को संदिग्ध मानकर देखा जा रहा है। उसमें भी जांच हुई तो आंच कई कर्मचारियों तक आ सकती है। कार्रवाई जरूर होगी

सेंटर स्टोर पानीपत के एक्सईएन एसके ढुल ने बताया कि स्टोर में इतने बड़े स्तर पर तत्कालीन जेई के कार्यकाल के दौरान सामान कम मिला है तो कार्रवाई जरूरी होगी। इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया चल रही है।

chat bot
आपका साथी