रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, 5 जुलाई से रोजाना चलेगी छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, जींद में ठहराव

रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। कोरोना महामारी की वजह से बंद ट्रेनों का संचालन अब शुरू हो रहा है। पांच जुलाई से छिंदवाड़ा एक्‍सप्रेस चलेगी। मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा पंजाब की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 07:42 AM (IST)
रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, 5 जुलाई से रोजाना चलेगी छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, जींद में ठहराव
अब 5 जुलाई से छिंदवाड़ा एक्सप्रेस चलेगी।

जींद, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर का असर खत्म होने के साथ बंद ट्रेनों को संचालन भी शुरू होने लगा है। पांच जुलाई से पातालकोट एक्सप्रेस यानि छिंदवाड़ा एक्सप्रेस शुरू हो रही है। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जींद रेलवे जंक्शन पर भी इसका ठहराव होगा, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

उत्तर रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांच जुलाई को ङ्क्षछदवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे छिंदवाड़ा से चलेगी। इसके बाद इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, भोपाल जंक्शन, ग्वालियर जंक्शन, आगरा कैंट, मथुरा रेलवे जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, रोहतक होते हुए जींद जंक्शन पर छह जुलाई को सुबह पांच बजकर 57 मिनट मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद पांच बजकर 59 मिनट पर जींद से चलकर यह ट्रेन उचाना में सवा छह बजे व नरवाना में छह बजकर 29 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद टोहाना से होते हुए यह ट्रेन 11 बजकर 25 मिनट पर फिरोजपुर कैंट जंक्शन पर पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह चार बजकर दस मिनट पर फिरोजपुर कैंट जंक्शन से चलेगी। जो नरवाना जंक्शन पर सुबह आठ बजकर 23 मिनट पर, उचाना जंक्शन पर आठ बजकर 37 मिनट पर और जींद जंक्शन पर सुबह आठ बजकर 56 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट के ठहारव के बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी।

नांदेड़ एक्सप्रेस का जींद में नहीं होगा ठहराव

रेलवे की तरफ से नांदेड़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन भी शुरू की जा रही है लेकिन इस ट्रेन का जींद में ठहराव नहीं होगा। यह ट्रेन सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर नांदेड से चलेगी, जो रोहतक सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अमृतसर शाम साढ़े छह बजे पहुंचेगी। वापसी में दोपहर ढाई बजे अमृतसर से चलकर यह ट्रेन रोहतक रात नौ बजकर 21 मिनट पर पहुंचेगी। जींद के यात्रियों को अगर इस ट्रेन में सफर करना है तो रोहतक से ट्रेन पकडऩी होगी। इस समय जींद जंक्शन से जींद-जाखल पैसेंजर, कोटा-जम्मूत्तवी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस व पंजाब मेल एक्सप्रेस होकर गुजर रही हैं। ङ्क्षछदवाड़ा एक्सप्रेस चलने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

पांच जुलाई से रेलवे द्वारा कुछ और ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी इसमें शामिल है। हालांकि औपचारिक रूप से अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है। अगर छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस चलती है तो यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

-जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक, जींद जंक्शन

13 स्पेशल ट्रेनें चलाने अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी

रेलवे ने अंबाला के रास्ते होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों को पुन: शुरू करने का फैसला किया है। 1 जुलाई से चलने वाली गाड़ी संख्या 04513, 04514, 04503, 04504, 04404, 04301, 04302, 04459, 04632, 04631, 04523, 04524 और 04532 को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। पीआरओ ने बताया कि यह सभी ट्रेनें अंबाला रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं।

रोजाना

ट्रेन नं. कहां से कहां दिनांक

04513 नंगल डैम दौलतपुर चौक 1 जुलाई

04514 दौलतपुर चौक नंगल डैम 3 जुलाई

04503 अंबाला लुधियाना 1 जुलाई

04504 लुधियाना अंबाला 1 जुलाई

04404 सहारनपुर ओल्ड दिल्ली 1 जुलाई

04301 मुरादाबाद सहारनपुर 1 जुलाई

04302 सहारनपुर मुरादाबाद 1 जुलाई

04459 ओल्ड दिल्ली सहारनपुर 1 जुलाई

04632 फाजिल्का बठिंडा 1 जुलाई

04631 बठिंडा फाजिल्का 2 जुलाई

04523 सहारनपुर नंगल डैम 1 जुलाई

04524 नंगलडैम अंबाला 2 जुलाई

04532 अंबाला सहारनपुर 2 जुलाई

chat bot
आपका साथी