स्कूल जाएं बेटियां, सरकार देगी किराया

शिक्षा निदेशालय ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए व उन्हें दूर-दराज स्थित स्कूलों में शिक्षा दिलाने के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:21 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:21 PM (IST)
स्कूल जाएं बेटियां, सरकार देगी किराया
स्कूल जाएं बेटियां, सरकार देगी किराया

जागरण संवाददाता, पानीपत :

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को अब घर से स्कूल तक निश्शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए व उन्हें दूर-दराज स्थित स्कूलों में शिक्षा दिलाने के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू की है। योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को किराए के लिए मासिक दर पर उनके बैंक खातों में राशि जारी की जाएगी। इस राशि से स्कूल, अभिभावकों के साथ मिलकर छात्राओं के लिए घर से स्कूल के लिए कार, जीप, आटो या कैब उपलब्ध करवाएंगे। वहीं ऐसी छात्राएं जो गांव के स्कूलों में पढ़ने के कारण साइंस या मेडिकल संकाय से स्टडी नहीं कर पाती। ऐसी छात्राओं को भी इस योजना का लाभ होगा और वे निश्शुल्क सफर कर शहर के स्कूलों में पढ़ने के लिए आ सकेंगी।

छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल व अभिभावकों मिलकर करना होगा काम : छात्राओं को समय पर वाहन में बैठने के लिए जगह निर्धारित करना व सुरक्षा के लिए लगातार इंस्पेक्शन करना, ड्राइवर से संपर्क बनाए रखना, छात्राएं समय पर स्कूल व घर पहुंचने का निर्धारण स्कूलों व अभिभावकों को मिलकर करना होगा। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से वाहन के मासिक भुगतान संबंधी कार्य किया जाएगा यह है उद्देश्य-

योजना का उद्देश्य सुरक्षित एवं निश्शुल्क सुलभ यातायात सुविधा उपलब्ध करवाना, दिव्यांग छात्राओं को समता और समानता का वातावरण उपलब्ध करवाना व बेटी पढ़ाओ के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना। ये हैं शर्ते-

-तीन किलोमीटर की दूरी में आठवीं से ऊपर स्कूल नहीं है तो वो छात्राएं इस योजना की पात्र होंगी।

-जिन छात्राओं के तीन किमी के दायरे में साइंस विषय के स्कूल नहीं हैं। वो भी इस योजना का लाभ ले पाएंगी।

-इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 60 प्रतिशत हाजिरी जरूरी होगी।

-लाभ लेने के लिए छात्राओं को लिखित में आवेदन करना होगा।

-जिस छात्रा ने निश्शुल्क साइकिल योजना का लाभ लिया है। वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। इस हिसाब से होगा किराए का भुगतान

योजना में प्रति सवारी को 4 रुपये प्रति किमी प्रतिदिन के आधार पर भुगतान होगा। जैसे एक वाहन में एक छात्रा स्कूल आती है। स्कूल की दूरी गांव से छह किमी (आन-जाना) है। और छात्रा पूरे कार्यदिवस यानि औसतन 25 दिन स्कूल आती है। तो उसे 24 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 600 रुपये का मासिक भुगतान होगा। इस दर से होगा भुगतान

दूरी (किमी) दर (रुपये प्रति किमी) मासिक भुगतान

6 4 600 रुपए

8 4 800 रुपए

10 4 1000 रुपए

12 4 1200 रुपए

14 4 1400 रुपए

16 4 1600 रुपए

(यह भुगतान छात्रा के औसतन 25 दिन स्कूल आने का है। किलोमीटर भी आने-जाने का कुल निर्धारित किया गया है।)

chat bot
आपका साथी