सूर्य नमस्कार और अनुलोम-विलोम से स्वस्थ रहने का दिया मंत्र

जासं, पानीपत : पतंजलि योग समिति की ओर से लघु सचिवालय में दो दिवसीय शिविर लगाया गया। वरिष्ठ अि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:51 PM (IST)
सूर्य नमस्कार और अनुलोम-विलोम से स्वस्थ रहने का दिया मंत्र
सूर्य नमस्कार और अनुलोम-विलोम से स्वस्थ रहने का दिया मंत्र

जासं, पानीपत : पतंजलि योग समिति की ओर से लघु सचिवालय में दो दिवसीय शिविर लगाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवीर सैनी ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सुखदेव नगर पार्क से 2003 में सबसे पहले योग शुरू किया था। तब से शहर में योग के साथ लोग का जुड़ाव बढ़ता चला गया। जिला प्रभारी अशोक अरोड़ा ने कहा कि योगिग, जोगिग और सूर्य नमस्कार के बारे में बताया।

महिला जिला प्रभारी प्रेम चावला ने कहा कि 23 सितंबर को कुरुक्षेत्र स्थित गुर्जर धर्मशाला में मुख्य केंद्रीय प्रभारी देव प्रिया पहुंचेगी।

इस मौके पर गुलशन बतरा, मोहन शर्मा, ज्ञानीराम, बलवान ¨सह, श्याम गुलाटी, आरडी गुप्ता, प्रेम चावला, शीला आहुजा, सुमन, राज दहिया, सुदेश शर्मा, रिचा, रचना, हरजीत कौर, रचना, हरजीत कौर, गुरमीत ¨सह और शीशपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी