कंप्यूटर सेंटर के लिए निकली युवती लापता, एक लाख की नकदी व जेवर भी गायब

दो महिलाओं व लड़कियों सहित कई लोग लापता होने का मामला सामने आया है। गांधी नगर की रहने वाली महिला ने तो 17 साल की बेटी का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की बात कहीं है। जबकि एक 20 वर्षीय युवती घर से एक लाख रुपये व सोने चांदी के जेवरात ले लापता हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:28 PM (IST)
कंप्यूटर सेंटर के लिए निकली युवती लापता, एक लाख की नकदी व जेवर भी गायब
कंप्यूटर सेंटर के लिए निकली युवती लापता, एक लाख की नकदी व जेवर भी गायब

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर के अलग-अलग एरिया से दो महिलाओं व लड़कियों सहित कई लोग लापता होने का मामला सामने आया है। गांधी नगर की रहने वाली महिला ने तो 17 साल की बेटी का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की बात कहीं है। जबकि एक 20 वर्षीय युवती घर से एक लाख रुपये व सोने चांदी के जेवरात ले लापता हो गई। शहर के गांधी नगर की रहने वाली एक महिला ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घरेलू काम करती है। उसके छह बच्चे हैं। पांचवें नंबर की 17 साल की बेटी 16 सितंबर को घर पर ही थी। दोपहर बाद तीन बजे के करीब घर से बाहर कुछ घरेलू सामान लेने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उन्होंने आस पास की कालोनी व रिश्तेदारी में काफी तलाश की, परंतु कोई पता नहीं चल सका। मां का आरोप है कि उसकी बेटी का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। बेटी लापता, पिता ने दर्ज कराया केस

विकास नगर से 19 साल की युवती लापता हो गई। पिता ने सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का रहने वाला है। हाल में विकास नगर में रहता है। तीन महीने पहले ही बच्चों सहित पानीपत आया था। 14 सितंबर को शाम चार बजे के करीब उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। एक लाख नकद व गहने ले युवती लापता

शहर के एक गांव से 20 साल की रहने वाली युवती घर से नकदी व सोने चांदी के जेवरात ले लापता हो गई। युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी जाटल रोड स्थित गूगल सेंटर पर कंप्यूटर सीखने के लिए जाती थी। जो 17 सितंबर को हर रोज की तरह घर से सुबह सात बजे सेंटर जाने के लिए निकली। आठ बजे क्लास पूरी करके सेंटर से निकली, लेकिन न तो घर पहुंची और न सेंटर पर वापस आई। पिता के मुताबिक उन्होंने घर पर सामान चैक किया तो घर पर रखे एक लाख रुपये, एक जोड़ी सोने की बाली व एक सोने की चेन गायब मिली। बेटी क्लास में जाने से पहले पड़ोसन से मिलकर गई है। पत्नी लापता, पति ने दी शिकायत

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला है। हाल में प्रकाश नगर तहसील कैंप में किराये पर रहा हूं। तीन साल पहले उसकी पत्नी का निधन हो गया था। उसके पात चार बच्चे हैं। एक साल पहले उसने दूसरा निकाह किया था। दूसरी पत्नी पहले से शादीशुदा थी, जो अपने पहले पति को छोड़कर आ गई थी। 16 सितंबर की सुबह वो मजदूरी पर जाने लगा तो पत्नी ने कहा कि कमरा खाली करके कहीं और चलो। न कोचिग सेंटर गई, न घर लौटी युवती

19 साल की युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के पिता ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटी बिशनस्वरुप कालोनी स्थित कोचिग सेंटर पर जाती थी। 16 सितंबर को सुबह नौ बजे सेंटर के लिए घर से निकली। लेकिन न तो सेंटर पर गई और न ही वापस घर आई। साला लापता, जीजा ने दी शिकायत

शहर के वार्ड 11 का रहने वाला 40 साल का जितेंद्र लापता हो गया। गंगापुरी रोड निवासी सुनील ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका साला जितेंद्र 16 सितंबर को घर पर था। दोपहर बाद तीन बजे के करीब बिना बताए घर से चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। बहन से कहासुनी में निकला, तीन दिन बाद लौटा

शहर की ज्योति कालोनी में रहने वाला 16 साल का शोभित बहन के साथ बैग को लेकर कहासुनी होने पर घर से बिना बताए चला गया। पिता महेश ने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को शिकायत दे बेटे के अपहरण केस दर्ज करा दिया। लेकिन चौथे दिन सुबह बेटा घर लौट आया तो पुलिस के साथ स्वजनों ने राहत की सांस ली। शोभित ने फोन पर बताया कि 16 सितंबर को छोटी बहन दीप्ति के साथ बैग को लेकर कहासुनी हो गई। उसने हाथ उठाया तो वो गुस्से में घर से बिना बताए चला गया और तीन दिन तक ज्वाहरा चौक के पास फैक्ट्री में काम करने वाले अपने चचेरे भाई के पास रहा।

chat bot
आपका साथी