कैथल के 24 राजकीय वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों को सौगात, लगाए जाएंगे वीटा बूथ

कैथल के 24 राजकीय वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों को सौगात मिली है। मुख्‍य हाईवे स्थित राजकीय वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों में वीटा बूथ लगाए जाएंगे। विभागों की ओर से इसकी सूची उपलब्‍ध करा दी गई है। यहां पढ़ें पूरी लिस्‍ट।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:47 PM (IST)
कैथल के 24 राजकीय वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों को सौगात, लगाए जाएंगे वीटा बूथ
राजकीय वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों में वीटा बूथ खोलने की योजना।

कैथल, जागरण संवाददाता। शिक्षा विभाग व वीटा कंपनी द्वारा मिलकर मुख्य हाइवे पर स्थित विद्यालयों में वीटा बूथ लगाए जाएंगे। दूध और दूध से बने उत्पाद यहां बेचे जाएंगे। जिले में कुल 24 राजकीय वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों में इन्हें स्थापित किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा विद्यालयों का चयन भी कर लिया गया है। इन विद्यालयों में वीटा कंपनी द्वारा ही बूथ स्थापित किए जाने हैं। इसमें विभाग द्वारा स्कूलों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है।

गांव व शहर में मुख्य मार्गों पर स्थित स्कूलों में खोलने की योजना

वीटा ने हरियाणा डेयरी विकास लिमिटेड के माध्यम से शिक्षा विभाग से विद्यालयों में बूथ स्थापित करने की अनुमति मांगी थी। जिसके तहत अब निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से विद्यालयों की जानकारी मांगी है। इसमें उन विद्यालयों को शामिल किया गया है, जो गांव और शहर में मुख्य मार्गों पर स्थित हैं। चीका व सीवन खंड में अंतरराज्यीय मार्ग और कलायत खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विद्यालय शामिल हैं।

इन विद्यालयों में स्थापित किए जाने हैं वीटा बूथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीवन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीवन

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चीका

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पूंडरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बात्ता

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खंडालवा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजौंद

राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, क्योड़क

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चौशाला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरोट-बंदराणा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,पाडला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाकल

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करोड़ा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अरनौली

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेरधा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हाबड़ी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरकां

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दाबा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाणा

राजकीय उच्च विद्यालय, सैर

राजकीय उच्च विद्यालय, बीरबांगड़ा

राजकीय मिडिल स्कूल, हरिगढ़ किंगन

वीटा द्वारा बूथ स्थापित करने को लेकर निदेशालय ने मुख्य मार्गों पर स्थित विद्यालयों की जानकारी मांगी थी। इस प्रोजेक्ट को लेकर विद्यालयों की जानकारी दे दी गई है। वीटा बूथ स्थापना की योजना के तहत समग्र शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्य कर रहे हैं।

- अनिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, कैथल।

chat bot
आपका साथी