कूड़ा डालने से मना किया तो पीटा, बेटी से छेड़खानी कर सात हजार रुपये व बाली ले गए

थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कालोनी में कूड़ा डालने का विरोध करने पर महिला को पीटा। आरोप है कि बाद में घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:02 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:02 AM (IST)
कूड़ा डालने से मना किया तो पीटा, बेटी से छेड़खानी कर सात हजार रुपये व बाली ले गए
कूड़ा डालने से मना किया तो पीटा, बेटी से छेड़खानी कर सात हजार रुपये व बाली ले गए

जागरण संवाददाता, पानीपत : थाना चांदनी बाग क्षेत्र की एक कालोनी में कूड़ा डालने का विरोध करने पर महिला को पीटा। आरोप है कि बाद में घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की। आरोपित पीड़ित के घर से सात हजार रुपये व बेटी की सोने की कान की बाली भी ले गए।

चांदनी बाग थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि पड़ोसी महिला ने उनके घर के सामने कूड़ा डाल दिया। उन्होंने कूड़ा डालने का विरोध कर पड़ोसी महिला से कूड़ा उठाने के लिए कहा। इसको लेकर उनकी कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद महिला अपने स्वजनों के साथ मिलकर घर में घुसी और उसके साथ मारपीट की। शाम को ड्यूटी के बाद उनकी बेटी घर पहुंची तो आरोपियों ने फिर घर में घुसकर मारपीट की।

पड़ोसी महिला के रिश्तेदार ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की और गलत नीयत बेटी को उठाकर अपने घर ले जाने लगा। अन्य पड़ोसियों ने बेटी को आरोपितों के चंगुल से छुड़वाया। आरोपित घर से नकदी व बेटी की बाली भी ले गए। पुलिस में शिकायत देने पर पति और बेटे को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं। आरोपितों से उसे व स्वजनों को जान का खतरा है। थाना चांदनी बाग पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी