गांजा बेचने के लिए लाया, कामयाब होने से पहले पुलिस ने पकड़ा

पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने चुलकाना के पास से करनाल निवासी एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एसआइ सतबीर के मुताबिक वह टीम के साथ चुलकाना रोड पर किवाना मोड़ के पास थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:53 AM (IST)
गांजा बेचने के लिए लाया, कामयाब होने से पहले पुलिस ने पकड़ा
गांजा बेचने के लिए लाया, कामयाब होने से पहले पुलिस ने पकड़ा

जागरण संवाददाता, समालखा : जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने चुलकाना के पास से करनाल निवासी एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एसआइ सतबीर के मुताबिक वह टीम के साथ चुलकाना रोड पर किवाना मोड़ के पास थे। तभी उन्हें चुलकाना की तरफ से एक युवक काले रंग की पॉलीथिन लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख घबरा वापस भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसने गजटिड अधिकारी के सामने तलाशी की बात कही तो मार्केट कमेटी सचिव पवन कुमार बुला उनके सामने तलाशी लेने पर उससे गांजा (नशीला पदार्थ) बरामद हुआ। तोल करने पर 1 किलो 500 ग्राम पाया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हारूण अली निवासी गांव मुंडी गढ़ी जिला करनाल बताया। आरोपित ने चुलकाना में साझे पर सब्जी की खेती की हुई है। खुद नशा करने का आदी है। वो खुद के लिए और बेचने के लिए गांजा लेकर आया था।

chat bot
आपका साथी