गैंगस्टर गोगी और फज्जा को 1 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा

जागरण संवाददाता पानीपत हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की हत्या के आरोपित दिल्ली के गैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:53 AM (IST)
गैंगस्टर गोगी और फज्जा को 1 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा
गैंगस्टर गोगी और फज्जा को 1 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की हत्या के आरोपित दिल्ली के गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी और उसके शूटर कुलदीप उर्फ फज्जा को 1 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। इसकी कोर्ट ने सीआइए-टू पुलिस को इजाजत दी है। इससे पहले भी 7 और 25 अगस्त को दोनों आरोपितों को प्रोडक्शन पर वारंट पर लाने की पुलिस को अनुमति दी थी। तब तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोविड-19 का हवाला देकर बदमाशों को वारंट पर लाने से पानीपत पुलिस को मना कर दिया है। इस बार भी तिहाड़ जेल प्रशासन दोनों बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।

यह है मामला

दिल्ली के गैंगस्टर दिनेश कराला की हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया साली थी और उसके खिलाफ मामले में गवाह थी। पुलिस के अनुसार कराला चाहता था कि हर्षिता उसके विरुद्ध गवाही न दे, लेकिन वे मान नहीं रही थी। इसी वजह से कराला के कहने पर गैंगस्टर जितेंद्र मान ने अपने शूटर कुलदीप उर्फ फज्जा के साथ मिलकर 17 अक्टूबर, 2017 को चमराड़ा गांव के पास गोलियां बरसाकर हर्षिता की हत्या कर दी थी। इसराना थाने में मामला दर्ज है। तीन मार्च को दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस ने जितेंद्र और फज्जा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। दोनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। दोनों आरोपितों को पानीपत पुलिस ने पूछताछ करनी है।

chat bot
आपका साथी