दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे के लिए बढ़ते कदम, कैथल के 13 गांव की जमीन के लिए राशि जारी

दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाइवे के लिए 169 करोड़ 19 लाख 24 हजार 98 रुपये की राशि वितरित की गई। गांव व शहर से दूर होकर निकलेगा एक्सप्रेस वे। कैथल के 14 में से 13 गांवों की अधिग्रहित जमीन के लिए राशि वितरित की गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:07 PM (IST)
दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाईवे के लिए बढ़ते कदम, कैथल के 13 गांव की जमीन के लिए राशि जारी
कैथल के 13 गांवों की अधिग्रहित जमीन की राशि वितरित।

कैथल, जेएनएन। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण को लेकर अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि वितरण करना शुरू कर दी है। हाईवे के निर्माण के लिए जिले के 14 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जिसके तहत 13 गांव के जमीन की 169 करोड़ 19 लाख 24 हजार 98 रुपये  मुआवजा राशि वितरित की है। वहीं खरक पांडवा गांव की राशि अभी जारी नहीं हुई है। जल्द कागज कार्रवाई पूरी होने के बाद राशि जारी की जाएगी। वहीं अधिग्रहण किसान जिनकी जमीन की राशि जारी नहीं हुई है, वह जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करवा कर मुआवजा ले सकते हैं। उनके कागजों की जांच पड़ताल करने के बाद विभाग की तरफ से मुआवजा राशि खातों में डाल दी जाएगी।

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनेगा हाईवे-

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले इस नेशनल हाईवे की लंबाई कैथल में 34 किलोमीटर होगी। यह कैथल जिले के किठाना गांव से शुरू होकर गांव बरटा से पंजाब में प्रवेश कर जाएगा।  अब जल्दी ही मुआवजा वितरण के बाद हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। संबंधित गांव की जमीन का कलेक्टर रेट के हिसाब से प्रति एकड़ मुआवजा राशि दी जा रही है।

गांव व शहर से दूर होकर निकलेगा एक्सप्रेस वे-

दिल्ली से लेकर जम्मू, कटरा तक किसी भी शहर या गांव को हाईवे टच नहीं करेगा। जमीन का इसी हिसाब से विभाग द्वारा अधिग्रहण किया गया है। इस हाईवे के पास कोई गांव, शहर, कस्बे नहीं लग रहा है। इस हाईवे के बनने के बाद वैष्णों देवी तक का सफर आसान हो जाएगा। कम समय में यात्री पहुंच सकेंगे।

ऐसे गांव में जारी हुई राशि -

गांव- राशि वितरित

सौंगरी- तीन करोड़ 41 लाख 26 हजार 360

किठाना- 20 करोड़ 32 लाख 13 हजार 64 रुपये

बढ़सीकरी खुर्द- 6 करोड़ 54 लाख 71 हजार 428 रुपये

बढ़सीकरी कला- चार करोड़ 95 लाख 67 हजार 19 रुपये

जुलानी खेड़ा- 18 करोड़ 42 लाख 58 हजार 924

चौशाला- 30 करोड़ 14 लाख 38 हजार 439 रुपये

कलायत- 19 करोड़ 47 लाख 35 हजार 124 रुपये

दुब्बल- 15 करोड़ 56 लाख 92 हजार 352 रुपये

हरिपुरा- 17 करोड़ 40 लाख 14 हजार 776

सिणंद- 13 करोड़ 62 लाख 92 हजार 423

सजूमा- 13 करोड़ 11 लाख 41 हजार 89 रुपये

कमालपुर- सात करोड़

बरटा- 19 लाख

जिले में ऐसे हुई है भूमि अधिग्रहित

गांव कनाल मरले

किठाना- 1076 02

सौंगरी- 373 16

बढ़सीकरी कला- 176 13

बढ़सीकरी खुर्द- 368 12

कमालपूर- 548 07

जुलानी खेड़ा- 333 03

हरीपुरा- 391 10

बरटा- 633 13

चौसाला- 569 04

दुब्बल- 511 01

कलायत- 369 12

खरक पाड़वा- 1512 00

सजूमा- 496 07

सिणंद 497 04

कुल- 7839 14

डीआरओ श्याम लाल ने बताया कि हाईवे के निर्माण को लेकर अधिग्रहित की गई जमीन का अब तक 169 करोड़ 19 लाख 24 हजार 98 रुपये की राशि जारी कर दी है। बाकि बची हुई राशि भी जल्दी जारी होगी।

chat bot
आपका साथी