हरियाणा में 50 फीसद तक बिजली बिलों में मिलेगी छूट, लेकिन पूरी करनी होंगी शर्तें

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ब्याज माफी योजना और दरों में दी है छूट। 20 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए छूट। एक माह में 500 यूनिट से कम इस्तेमाल करनेवालों को लाभ मिलेगा।

By Ravi DhawanEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 07:18 AM (IST)
हरियाणा में 50 फीसद तक बिजली बिलों में मिलेगी छूट, लेकिन पूरी करनी होंगी शर्तें
हरियाणा में 50 फीसद तक बिजली बिलों में मिलेगी छूट, लेकिन पूरी करनी होंगी शर्तें

जेएनएन, पानीपत/करनाल। हाल ही में हरियाणा में बिजली के बिलों की दरों में कमी की गई है। चुनाव से एक पहले मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने राहत तो दी है, साथ ही कुछ शर्तें भी लगाई हैं। योजना का लाभ वह उपभोक्ता ले सकते हैं जो नियमित बिजली बिल अदा कर रहा हों। इसके साथ ही शर्त यह भी है कि उसका मीटर इलेक्ट्रोनिक होना जरूरी है। जिन उपभोक्ताओं के घरों में अभी भी पुराने मीटर हैं, उनको बिजली बिलों में छूट नहीं मिलेगी। यानी उपभोक्ता निगम के बारे में सोचें, तभी निगम से उन्हें यह छूट मिलेगी।

छूट के पीछे स्पष्ट रणनीति है। मसलन, निगम का बिल बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के वसूलना संभव होगा। करनाल के अधीक्षक अभियंता अश्विनी कुमार रहेजा ने कहा कि दोनों ही योजनाएं उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाली हैं। ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को आगे आना चाहिए। वह नई दरों में छूट लेने वाले उपभोक्ताओं से भी आह्वान करते हैं कि वह भी निगम की शर्तें पूरी करें और इसका लाभ लें।  

बिजली मीटर बाहर निकालना चुनौती

इसके साथ ही बिजली मीटर को बाहर निकालना बड़ी चुनौती बनी हुई है। दोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को क्या-क्या प्रक्रिया पूरी करनी होगी उसकी दैनिक जागरण ने पड़ताल की है। उपभोक्ता वह सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों योजनाओं का लाभार्थी बन सकता है। 

ब्याज माफी योजना, किसके लिए
- 30 जून 2018 से पहले बने बिलों पर लागू
- चालू और बंद दोनों कनेकशनों के लिए
- सभी 0 से 20 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए
- सभी 0 से 5 किलोवाट तक गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 

क्या करें उपभोक्ता?
- अपना केवाईसी पूरा करें।
- आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बीपीएल राशन कोर्ड को अपने कनेक्शन से जुड़वाएं। 

योजना के तहत उपभोक्ताओं को यह मिलेगा लाभ
- 30 जून 2018 से पहले बने बिलों पर लगा सारा ब्याज माफ।
- बीपीएल परिवार को केवल एक साल का बिल देना होगा व बाकी बकाया राशि माफ की जाएगी।
- यदि किसी उपभोक्ता पर बिजली चोरी का केस 30 जून 2018 से पहले बना हुआ है, वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अपने जुर्मानें का 50 प्रतिशत राशि का भुगतान व कंपाउंडिंग राशि देकर निपटारा होगा।

बिजली दरों में छूट की योजना, किसके लिए
- केवल घरेलू उपभोक्ताओं पर ही लागू होगी।
- एक महीने में 500 यूनिट से कम इस्तेमाल करने पर ही लाभ मिलेगा।

उपभोक्ता क्या करें?
- मीटर बाहर पोल पर लगवाएं।
- खराब मीटर को मुफ्त में बदलवाएं।
- एक अक्टूबर तक अपना बिजली बिल भरें और एसडीओ से एनओसी यानि नॉन आब्जेक्शन सर्टीफिकेट लें।

कैटेगरी-1
यूनिट                     वर्तमान दर       छूट के बाद
0 से 50 यूनिट          2.70 रुपये    2.00
51 से 100 यूनिट       4.50 रुपये    2.00
नोट : कैटेगरी एक का लाभ 50 यूनिट प्रति माह से कम इस्तेमाल करने पर ही मिलेगा।

कैटेगरी-2
0-150 यूनिट 4.50 रुपये प्रति यूनिट
0-200 यूनिट 2.50 रुपये प्रति यूनिट
251-500 यूनिट 6.30 रुपये 
251-500 यूनिट 6.30 रुपये
नोट : 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च करने पर मौजूदा दरों से ही बिल बनेगा।

chat bot
आपका साथी