कोरोना महामारी में फलों की मांग अधिक होने से भाव में उछाल, जानिये पानीपत में कितने तय हो गए रेट

कोरोना महामारी की वजह से फलों की मांग काफी ज्‍यादा बढ़ गई है। ऐसे में भाव में भी उछाल देखने को मिल रहा है। दोगुना तक दाम बढ़ गए हैं। अब इस पर कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने रेट निर्धारित कर दिए हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:02 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:02 AM (IST)
कोरोना महामारी में फलों की मांग अधिक होने से भाव में उछाल, जानिये पानीपत में कितने तय हो गए रेट
फलाें और सब्‍जी के रेट तय कर दिए गए।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना महामारी फलों की मांग अधिक होने के कारण भाव में उछाल आया है। महंगे भाव होने के कारण हर कोई फल खरीद नहीं पा रहा है। कई फलों के दाम तो दोगुना से ज्यादा हो चुके हैं। सेब से लेकर मौसमी, कीवी से लेकर अंगूर, पपीता,अनार के भाव में उछाल है।

 अन्य देशों से आयातित फलों के दाम भी बढ़ गए हैं। फ्रूट विक्रेताओं का कहना है कि मांग के अनुरुप आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में लाक डाउन लगा हुआ है। माल आने में भी समय लग रहा है। साथ ही मरीजों के प्रोटिन देने के लिए फलों की अधिक डिमांड चल रही है।

इस प्रकार चढ़े भाव

फल        20 दिन पहले                         अब के भाव

अंगूर      500 का डिब्बा (10 किलो)      800 रुपये का डिब्बा

सेब न्यूजीलैंड  2500 (18 किलो)          3200 रुपये  

सेब कश्मीर    800 (9 किलो का डिब्बा)  1200 रुपये प्रति डिब्बा

नारियल पानी  60-70                           80

मौसमी            500-700 प्रति कट्टा         1000 रुपये कट्टा ( वजन 18 किलो)

कीवी       30 से 50 रुपये प्रति पीस           70 से 90 रुपये प्रति पीस

आवक भी कम

पिछले 20 -25 दिनो में फलों की मांग बढ़ गई है। आवक कम चल रही है। रोजाना फलो के दाम बढ़ रहे है। कोरोना मरीजों को जो फल दिए जा रहे हैं। जैसे कीवी, नारियाल पानी, सेब, संतरे, मौसमी, अंगूर के दाम बढ़ गए हैं। आम व तरबूज, खरबूज के भाव में गिरावाट है बंगलौर से आना वाला तरबूज मंहगा बिक रहा है।

अशोक कटारिया (आढ़ती नई सब्जी मंडी)

लिस्‍ट जारी की है

माल की आवक कम होने से भाव में उछाल है। हर रोज फल फ्रूट सब्जी की लिस्ट जारी की जा रही है। कोरोना के चलते ब्लैक मार्केटिंग नहीं होने दी जाएगी। फलों को भाव डिमांड सप्लाई पर निर्भर करते हैं। ”

एनके मान, सचिव मार्केट कमेटी

इससे ज्‍यादा नहीं ले सकते

आलू 15 से 20 रुपये

प्याज 25 से 30 रुपये

करेला 30 से 35 रुपये

टमाटर 10 से 15 रुपये

लोकी(घिया) 15 से 20 रुपये

गोभी 15 से 20 रुपये

लहसून 70 से 80 रुपये

हरी मिर्च 30 से 35 रुपये

कद्दू 20 से 25 रुपये

मटर 60 से 65 रुपये

भिंडी 40 से 45 रुपये

सेब 150 से 180 रुपये

संतरा 80 से 90 रुपये

केला 50 से 60 रुपये

पपीता 40 से 50 रुपये

अदरक 70 से 80 रुपये

खीरा 10 से 15 रुपये

बैंगन 10 से 15 रुपये

आम 50 से 65 रुपये

मौसमी 40 से 50 रुपये

तरबूज 15 से 20 रुपये

खरबूजा 25 से 30 रुपये

मार्केट कमेटी सचिव के आदेशानुसार यदि कोई रेहड़ी वाला फल व सब्जी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचता है तो उसकी शिकायत मार्किट कमेटी के कार्यालय में फोन नम्बर 0180-2664496 पर की जा सकती है। मार्केट कमेटी सचिव ने आम जन से फल, सब्जी व परचून का सामान खरीदते समय कोविड नियमों का पालन करने की भी अपील की है।

chat bot
आपका साथी