दोस्त का दोस्त बताकर कर ली 5000 रुपये की ठगी

जागरण संवाददाता पानीपत साइबर ठग ने माडल टाउन के एक व्यक्ति को दोस्त का दोस्त बताकर बातों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:46 PM (IST)
दोस्त का दोस्त बताकर कर ली 5000 रुपये की ठगी
दोस्त का दोस्त बताकर कर ली 5000 रुपये की ठगी

जागरण संवाददाता, पानीपत : साइबर ठग ने माडल टाउन के एक व्यक्ति को दोस्त का दोस्त बताकर बातों में उलझाया और आनलाइन 5000 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने ठगी का पता चला और रुपये लौटाने को कहा तो ठग ने धमकी दी।

माडल टाउन में नारायण दत्त अस्पताल के पास रहने वाले मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह समाचार पत्र में काम करता है। उसी के साथ दोस्त नरेश मेहरा भी काम करता है। 17 सितंबर को ठग ने काल कर कहा कि नरेश मेहरा का दोस्त है। 20 हजार रुपये जरूरत है। खाते में रुपये डलवा दो। ज्यादा रुपये मिल जाएंगे। उन्होंने 18 सितंबर को गूगल पे से 5000 रुपये बताए गए खाते में डलवा दिए। बाद में नरेश मेहरा से पता किया तो उन्होंने ऐसे किसी व्यक्ति को दोस्त नहीं बताया। तभी पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है। थाना माडल टाउन पुलिस ने मामला दर्ज करके ठग की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी