दाखिले को लेकर चार बार मौका, 33 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली, अब 24 नवंबर को पांचवीं मेरिट सूची

प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। चौथी मेरिट सूची के बाद भी जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में करीब 33 प्रतिशत सीटें खाली रह गई है। यानि 67 प्रतिशत सीटों पर अभी तक दाखिले हो पाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 07:25 PM (IST)
दाखिले को लेकर चार बार मौका, 33 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली, अब 24 नवंबर को पांचवीं मेरिट सूची
दाखिले को लेकर चार बार मौका, 33 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली, अब 24 नवंबर को पांचवीं मेरिट सूची

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। चौथी मेरिट सूची के बाद भी जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में करीब 33 प्रतिशत सीटें खाली रह गई है। यानि 67 प्रतिशत सीटों पर अभी तक दाखिले हो पाए हैं। जबकि प्राइवेट संस्थानों में आधे के करीब सीटें खाली हैं। वहीं कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने पांचवीं आनलाइन दाखिला काउंसलिग को लेकर शेड्यूल जारी किया था। हालांकि पांचवीं आनलाइन काउंसलिग में प्रार्थी विद्यार्थियों को आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलेगा। प्राइवेट की बजाय राजकीय संस्थान पहली पसंद

जिले में आठ राजकीय आइटीआइ में 1776 सीट हैं। इनमें चौथी मेरिट सूची के बाद 1202 सीटों पर दाखिले हो पाए। जबकि 574 सीटें अभी भी खाली हैं। चार प्राइवेट आइटीआइ में 644 सीटें हैं। इनमें भी आधे के करीब सीटों पर ही दाखिले हो पाए हैं। विद्यार्थियों में प्राइवेट की बजाय राजकीय आइटीआइ के प्रति दाखिला लेने को लेकर रुझान ज्यादा दिखा रहा है। राजकीय आइटीआइ पानीपत में सबसे ज्यादा 924 सीटें हैं। जहां अभी भी 278 सीटें खाली है। नौल्था आइटीआइ में 216 में से 111 सीटें खाली हैं। वहीं पानीपत महिला आइटीआइ में 128 में से 55 सीटें अभी खाली हैं। अब होगी ओपन काउंसलिग

राजकीय आइटीआइ पानीपत के प्रिसिपल डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि विभाग ने पांचवीं आनलाइन ओपन काउंसलिग को लेकर शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। शेड्यूल के मुताबिक राजकीय व गैर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पांचवीं आनलाइन दाखिला काउंसलिग के लिए नए आवेदन 3 से 15 नवंबर तक आनलाइन दाखिला पोर्टल द्बह्लद्बद्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्डड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर स्वीकार किए गए। पांचवीं दाखिला काउंसलिग नए व पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर की जाएगी। इसमें कोई भी आरक्षण लागू नहीं होगा। जबकि सत्र 2021-22 के दाखिले की विवरण पत्रिका में वर्णित अन्य नियम तथा शर्तें यथावत लागू रहेंगी। प्रिसिपल के मुताबिक प्रार्थी दाखिला संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना के लिए दाखिला वेबसाइट www.द्बह्लद्बद्धड्डह्म4ड्डठ्ठड्ड.द्दश्र1.द्बठ्ठ का भी नियमित अवलोकन कर सकते हैं। ऐसे रहेगा पांचवीं ओपन काउंसलिग का शेड्यूल

--सीट आवंटन की पुष्टि-15 से 20 नवंबर तक।

--पांचवें राउंड के लिए खाली सीट की अलाटमेंट-21 नवंबर को होगी।

--विकल्पों और प्राथमिकताओं के संशोधन के लिए 22 व 23 नवंबर को खुलेगा पोर्टल।

--पांचवीं मेरिट सूची व सीट 24 नवंबर को अलाटमेंट होगी।

--सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी 24 से 26 नवंबर तक फिजिकल वेरिफिकेशन करा फीस जमा करा सकेंगे। राजकीय आइटीआइ में पहली, दूसरी व तीसरी मेरिट सूची के बाद सीटों का ब्यौरा--

आइटीआइ ---कुल सीटें---खाली सीटें

पानीपत ---924 -- 278

पानीपत (महिला)-- 128 ---55

नौल्था ---- 216 ---111

बापौली ---- 168 ---- 36

बराना --64 ---02

मतलौडा ---- 148 ---52

पाथरी ---- 44 ---08

समालखा (महिला)--84 --33 नोट: उक्त आंकड़ें आइटीआइ एडमिशन पोर्टल के मुताबिक हैं।

chat bot
आपका साथी