पानीपत में नशे की जड़ उखाड़ने को प्रयास का गठन

जागरण संवाददाता पानीपत नशा मुक्त पानीपत बनाने के लिए रविवार को सार्थक प्रयास संस्था की नींव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:53 AM (IST)
पानीपत में नशे की जड़ उखाड़ने को प्रयास का गठन
पानीपत में नशे की जड़ उखाड़ने को प्रयास का गठन

जागरण संवाददाता, पानीपत : नशा मुक्त पानीपत बनाने के लिए रविवार को सार्थक प्रयास संस्था की नींव रखी गई। पाइट संस्कृति स्कूल के प्रांगण में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चीफ एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन और पाइट ग्रुप के राकेश तायल की अध्यक्षता में प्रयास संस्था पानीपत ईकाइ का गठन किया गया। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लेकर प्रयास के बैनर तले जिले में नशे को जड़ मूल से नष्ट करने का संकल्प लिया। राकेश तायल ने बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए हर जिले मे कमेटियां गठित की हैं। अब तक फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, हिसार और पानीपत में संस्था गठित की जा चुकी है। आइपीएस श्रीकांत जाधव ने 1999 में फतेहाबाद में एसपी पद पर रहते हुए जिले मे नशे को खत्म करने के उद्देश्य से प्रयास संस्था का गठन किया गया था। हर सप्ताह गांवों, कस्बों व शहरों में नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया जाता था और नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करते। इन कैंपों में नशे से ग्रसित लोगों को 15 दिन तक दवाई दी जाती है और उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जाता है। नशा करने वाले लोगों को इकट्ठा करके उन्हें नशा छुड़ाने की शपथ दिलाई जाती है। बाद में नशा छोड़ने वाले व्यक्ति को 7000 रुपये और घर का जरूरी सामान प्रोत्साहन स्वरूप देकर सम्मानित किया जाता है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चीफ नियुक्त होने के बाद एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने संस्था को एक्टिव किया है। इस अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से सतबीर सिंह ने प्रयास की कार्यशाली व उदेश्य से सभी को परिचित कराया। इस दौरान गौरव लीखा, मेहुल जैन एडवोकेट, संदीप जिदल एडवोकेट, इरफान अली एडवोकेट, नितिन अरोड़ा, विवेक कत्याल, मोहित बजाज, दीपक सचदेवा एडवोकेट, प्रिस सिंह, विवेक गर्ग, वंश अरोडा, गोविद और सोनू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी