वनवासी वीरों को मिले उचित सम्मान : जयभगवान

आइबी कालेज के सभागार में वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा की ओर से बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मेयर अवनीत कौर ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 07:03 PM (IST)
वनवासी वीरों को मिले उचित सम्मान : जयभगवान
वनवासी वीरों को मिले उचित सम्मान : जयभगवान

पानीपत (विज्ञप्ति) : आइबी कालेज के सभागार में वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा की ओर से बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मेयर अवनीत कौर ने की।

क्षेत्रीय नगरीय कार्य प्रमुख जयभगवान शर्मा ने कहा कि वनवासी कल्याण संघ अखिल भारतीय संस्था है, जो पूरे देश में 11 करोड़ वनवासी बंधुओं के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। स्वतंत्रता संग्राम में वनवासी वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इतिहास रचा। इतिहासकारों ने उन्हें उचित स्थान नहीं दिया। आजादी के अमृत महोत्सव पर वनवासी वीरों को उचित सम्मान मिलना चाहिए। केंद्र सरकार ने वनवासी क्षेत्र के लिए कई योजनाएं घोषित की हैं। वनवासी कल्याण के लिए भिवानी व फरीदाबाद में दो छात्रावास चलाए जा रहे हैं। इनमें पूर्वोत्तर राज्यों के पचास छात्र शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर रहे हैं। यहां से शिक्षा लेकर ये छात्र अपने क्षेत्र में जाकर जनजाति समाज को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में वनवासी कल्याण आश्रम के प्रयास से अनुकूलता का वातावरण बना है। लगभग 90 लाख रुपये ओडिशा को भेजते हैं, ताकि वहां शिक्षा व विकित्सा के सेवा कार्य निरंतर चलते रहें। इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट़ट, किरपाल सिंह, महावीर सिंह मलिक, सतीश गुप्ता, मनोज आनंद, रमेश वर्मा, प्राण रत्नाकर, प्रदीप उपाध्याय, रामगोपाल शर्मा, दयानंद खुंगर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी