कोरोना मरीजों के लिए पुलिस की पांच नई इनोवा गाड़ियां एंबुलेंस के तौर पर निश्शुल्क उपलब्ध

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत एंबुलेंसों की कमी के चलते हुए पुलिस को मिली पांच नई इनोवा गाड़ियों को कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस के तौर पर निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। पुलिस के इस कदम को हर कोई सराह रहा।

By Edited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:46 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:46 AM (IST)
कोरोना मरीजों के लिए पुलिस की पांच नई इनोवा गाड़ियां एंबुलेंस के तौर पर निश्शुल्क उपलब्ध
पुलिस ने इनोवा को एंबुलेंस में तब्‍दील कराया।

जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत एंबुलेंसों की कमी के चलते हुए पुलिस को मिली पांच नई इनोवा गाड़ियों को कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस के तौर पर निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। एसपी लोकेद्र ¨सह ¨सह ने बताया कि देखने में आ रहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण एंबुलेंस की कमी है। इसके चलते प्राइवेट एंबुलेंस के मालिकों द्वारा मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा में उपलब्ध पांच इनोवा गाडियों को कोरोना मरीजों के लिए लगाया गया है। इसके लिए उप पुलिस अधीक्षक कैथल-टू राज ¨सह मोबाइल नं. 9053052105 को बतौर नोडल अधिकारी व जिला कल्याण निरीक्षक दर्शना देवी मोबाइल नं. 9729429740 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त सभी गाड़ियों पर बतौर चालक एचसी राजीव कुमार, इएचसी रघबीर ¨सह, इएचसी विकास, सिपाही दिलबाग ¨सह, इएचसी सुधीर, इएएसआइ शेर ¨सह, इएचसी राजेश कुमार, सिपाही शक्ति ¨सह, इचसी कर्मबीर ¨सह व सिपाही हरप्रीत ¨सह को बतौर चालक नियुक्त किया है। लॉकडाउन में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा जागरण संवाददाता, कैथल : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने 96 हलके व दुपहिया वाहनों के चालान किए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी लोकेंद्र ¨सह के निर्देशानुसार यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान एसएचओ ट्रैफिक एसआइ दीपक कुमार की टीम ने 96 चालान में बिना हेलमेट के आठ दुपहिया चालक, दुपहिया पर तीहरी सवारी कर रहे दो वाहन, बुलेट साइलेंसर एक, बिना सीट बेल्ट के दो चालान शामिल है। उक्त वाहनों में नियमों की घोर अनदेखी करने के आरोप तहत दो वाहनों को जब्त किया है। बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर घूम रहे 75 लोगों के चालान लॉकडाउन के दौरान सोमवार को जिला पुलिस द्वारा बिना फेस मास्क लगाए सार्वजनिक स्थान पर घूम रहे 75 व्यक्तियों के चालान किए। एसपी लोकेंद्र ¨सह द्वारा जिला वासियों से अपील की गई कि वह कोरोना महामारी के चलते अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले। जरुरी कार्य से बाहर निकलने पर यातायात नियमों की समुचित पालना करने के अतिरिक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। एसपी ने थाना प्रबंधकों को आदेश दिए कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी