खाद्य पूर्ति विभाग की प्याज के 32 गोदामों पर छापेमारी

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता निदेशालय हरियाणा के आदेश पर खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दूसरे दिन भी सब्जी मंडियों में छापेमारी की। बुधवार को कुल 32 गोदामों का निरीक्षण कर प्याज का स्टॉक चेक किया गया।

By Edited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 09:42 AM (IST)
खाद्य पूर्ति विभाग की प्याज के 32 गोदामों पर छापेमारी
खाद्य पूर्ति विभाग की प्याज के 32 गोदामों पर छापेमारी

जागरण संवाददाता, पानीपत : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता निदेशालय, हरियाणा के आदेश पर खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दूसरे दिन भी सब्जी मंडियों में छापेमारी की। बुधवार को कुल 32 गोदामों का निरीक्षण कर प्याज का स्टॉक चेक किया गया। जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक अनिता खर्ब ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स (भारत सरकार) के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने सभी राज्यों को पत्र भेजकर व्यापारियों के गोदामों-दुकानों के निरीक्षण के आदेश दिए थे। बुधवार को पानीपत, बापौली, इसराना और मतलौडा की मंडियों में थोक-खुदरा व्यापारियों का प्याज का स्टॉक चेक किया गया। बाबरपुर क्षेत्र के इंस्पेक्टर र¨वद्र और मंडी समिति के पदाधिकारी रमेश मलिक ने संयुक्त रूप से बताया सभी जगह स्टॉक लिमिट के अनुसार मिला है। प्याज स्टॉक के मानक भारत सरकार ने प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए थोक और खुदरा स्टॉक लिमिट निर्धारित की है। थोक व्यापारी 500 क्विंटल व खुदरा व्यापारी 100 क्विंटल प्याज का स्टॉक रख सकता है। अनुपालना रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को रोजाना देनी होगी।

chat bot
आपका साथी