पत्रकारिता दिवस पर बांटी खाद्य सामग्री

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने शनिवार को हिदी पत्रकारिता दिवस मनाया। प्रदेशाध्यक्ष चंद्रपाल सांवरिया ने गरीबों असहायों और जरूरतमंदों को मास्क व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:10 AM (IST)
पत्रकारिता दिवस पर बांटी खाद्य सामग्री
पत्रकारिता दिवस पर बांटी खाद्य सामग्री

फोटो नं : 51

संसू, थर्मल : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने शनिवार को हिदी पत्रकारिता दिवस मनाया। प्रदेशाध्यक्ष चंद्रपाल सांवरिया ने गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को असंध रोड, शनि मंदिर, कुष्ठ आश्रम सौदापुर, थर्मल बाईपास पर मास्क, फल व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में आमजन तक जरूरी जानकारी पहुंचाकर पत्रकारों और छायाकारों ने कोरोना योद्धा की भूमिका अदा की है। आज भी पत्रकार समाज के लोगों की आवाज उठाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवजन सभा का मुख्य उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक जागृति और शैक्षणिक क्रांति लाना, छुआछूत मिटाना, कुरीतियां खत्म करना है। जिसे पूरा करने में मीडिया का अहम रोल है। इस मौके पर सुमन चांवरिया, पंकज कुमार, दर्शन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी