डॉक्टर्स ने जो सलाह दी, उसे माना और कोरोना को हराया

मैं दीवान नगर में रहता हूं और बिजनेसमैन हूं। 18 सितंबर-2020 को मैंने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में संक्रमण आया था। उसी दिन मैंने दिल्ली के बतरा अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई रिपोर्ट नेगेटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 10:05 PM (IST)
डॉक्टर्स ने जो सलाह दी, उसे माना और कोरोना को हराया
डॉक्टर्स ने जो सलाह दी, उसे माना और कोरोना को हराया

मैं दीवान नगर में रहता हूं और बिजनेसमैन हूं। 18 सितंबर-2020 को मैंने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में संक्रमण आया था। उसी दिन मैंने दिल्ली के बतरा अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई, रिपोर्ट नेगेटिव आई। डॉक्टर्स ने जो भी परामर्श दिया, उसका पालन करते हुए कोरोना को हराया।

मुझे कई दिन बुखार आया था, श्वास लेने में दिक्कत थी। अस्पताल में भर्ती रहा, भूख नहीं लगती थी, डाइटिशियन ने डाइट चार्ट बनाया था। फीकी चाय, कुकीज दिए जाते। फल और सूप दिया जाता था। इसके बाद मेरी शुगर बढ़ गई, उसे कंट्रोल किया गया। मैं करीब 10 दिन भर्ती रहा,डिस्चार्ज होने के बाद घर में एक हिस्से में खुद को आइसोलेट कर लिया था। कमजोरी इतनी थी कि व्यायाम नहीं कर पाता था। इतना जरूर कि मैंने हौसला नहीं खोया, डॉक्टर्स ने जो बताया, मैंने किया। परिवार में पत्नी शालू, दो बेटे हैं। इनसे दूरी बनाकर रखी। फोन पर बात करता, मित्र और भाइयों ने हौसला दिया।

राजकुमार मनचंदा ने जैसा जागरण संवाददाता को बताया।

chat bot
आपका साथी