ग्रामीणों के वैक्सीनेशन पर फोकस, आज 21 केंद्रों में लगेगा टीका

गांवों में कोरोना के बढ़ते केसों को देख अब स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:02 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:02 AM (IST)
ग्रामीणों के वैक्सीनेशन पर फोकस, आज 21 केंद्रों में लगेगा टीका
ग्रामीणों के वैक्सीनेशन पर फोकस, आज 21 केंद्रों में लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : गांवों में कोरोना के बढ़ते केसों को देख अब स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों के वैक्सीनेशन पर फोकस कर लिया है। वीरवार को 21 केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। इनमें सीएचसी-पीएचसी के अलावा आठ सब सेंटर भी शामिल किए गए हैं।

उधर, बुधवार को 18 वैक्सीनेशन केंद्रों में 2310 लाभार्थियों ने पहली व दूसरी डोज लगवाई। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पासी ने बताया कि एक दिन का लक्ष्य 1800 को टीका लगाना था। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 756 लाभार्थियों ने पहली डोज लगवाई। 12 हेल्थ, 72 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया। 45 से 60 साल आयु वर्ग में 1102 ने वैक्सीनेशन करवाया। इनमें दूसरी डोज लगवाने वाले 323 लाभार्थी शामिल हैं। 168 सीनियर सिटीजन ने भी टीका लगवाया। अब तक जिले में 141504 लाभार्थियों को पहला और 26 हजार 454 को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। डॉ. पासी ने बताया कि अब बिना रजिस्ट्रेशन और स्लॉट चुने बगैर टीका नहीं लगाया जा रहा है।

18 से 44 साल आयु वर्ग को पंजीकरण के समय मोबाइल फोन पर आया ओटीपी नंबर भी टीकाकरण के समय बताना होगा। इस आयु वर्ग को आज पीएचसी इसराना और सीएचसी बापौली में टीका लगेगा। 45 प्लस आयु वर्ग को दूसरी डोज लगवाने वालों को स्लॉट चुनने की जरूरत नहीं है। दूसरी डोज का समय

डॉ. पासी के मुताबिक जिन लाभार्थियों ने कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई है,दूसरी डोज 42 दिन बाद और 56 दिन से पहले लगवानी है। को-वैक्सीन लगवा चुके लाभार्थी 28 दिन बाद और 42 दिन से पहले दूसरी डोज लगवा लें। डोज लगवाने में दो-चार दिन की देरी से कोई नुकसान नहीं है। 45 प्लस का इन केंद्रों में टीकाकरण

सिविल अस्पताल, पानीपत

सब डिविजनल अस्पताल, समालखा

राधा स्वामी सत्संग ब्यास, सेक्टर-18

पीएचसी मतलौडा और आट्टा

सीएचसी अहर, बापौली, नौल्था

पीएचसी पट्टी कल्याणा, काबड़ी

पंचायत घर भोडवाल माजरी केंद्र पर 45 से अधिक आयु के लोग टीकाकरण करा सकते हैं। यह हैं सब सेंटर

गांव महावटी, भाऊपुर, डिडवाडी, जौरासी खास, कुराना, नैन, थिराना और उरलाना कलां को सब सेंटर बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी