कोर्ट परिसर में 93 साल बाद किसी जज ने किया ध्वजारोहण

वर्ष 1928 में इंसार बाजार के पास जीटी रोड पर न्यायालय बिल्डिंग हुआ करती थी। आठ-दस वर्ष बाद ओल्ड इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित अंग्रेजों की कोठी में शिफ्ट हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:17 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:17 AM (IST)
कोर्ट परिसर में 93 साल बाद किसी जज ने किया ध्वजारोहण
कोर्ट परिसर में 93 साल बाद किसी जज ने किया ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला पानीपत में न्यायालय वर्ष 1928 से है। इस बार जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीषा बतरा ने कोर्ट काम्प्लेक्स में ध्वजारोहण किया। 93 साल के इतिहास में पहली बार किसी ने न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया है। इससे पहले सामाजिक संस्थाओं के आयोजन में बतौर अतिथि जज, ध्वजारोहण करते रहे हैं।

वर्ष 1928 में इंसार बाजार के पास जीटी रोड पर न्यायालय बिल्डिंग हुआ करती थी। आठ-दस वर्ष बाद ओल्ड इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित अंग्रेजों की कोठी में शिफ्ट हुई। वर्ष 2010 में मौजूदा न्यायालय इमारत में शिफ्ट हो गई। इस अंतराल में किसी जज ने न्यायालय परिसर में सार्वजनिक रूप से 26 जनवरी को ध्वजारोहण नहीं किया था। 72वें गणतंत्र दिवस पर सेशन जज ने राष्ट्रध्वज फहराकर, अच्छी परंपरा का शुभारंभ किया है।

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इसमें देश के हर नागरिक को समान अधिकार दिए हुए हैं। शिवाजी स्टेडियम में हुए मुख्य आयोजन में कानूनी साक्षरता, ई-कोर्ट, मौलिक कर्तव्य, बाल श्रम, आरटीआइ, सीनियर सिटीजन एक्ट से जुड़ी किताबें बांटी गई।

इस मौके पर एडीजे एचएस दहिया, एडीजे विमल सपरा, एडीजे अभिलाषा सपरा, एडीजे प्रवीन कुमार, एडीजे निशांत, एडीजे गगनदीप मित्तल, एडीजे सुमित गर्ग, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी