पांच दिवसीय निष्ठा इंटीग्रेटेड ट्रेनिग का समापन

भापरा स्थित राजकीय सीसे स्कूल में पांच दिनों से चल रहे निष्ठा इंटीग्रेटेड ट्रेनिग प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 06:35 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:35 AM (IST)
पांच दिवसीय निष्ठा इंटीग्रेटेड ट्रेनिग का समापन
पांच दिवसीय निष्ठा इंटीग्रेटेड ट्रेनिग का समापन

जागरण संवाददाता, समालखा : भापरा स्थित राजकीय सीसे स्कूल में पांच दिनों से चल रहे निष्ठा इंटीग्रेटेड ट्रेनिग प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने कहा कि प्रोग्राम के तहत प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को पढ़ाने के नए-नए तरीके बताए गए हैं, जिन पर सभी को अमल करने कहा गया है। कक्षा में बच्चों को इसी तरीके के पढ़ाने की हिदायत दी गई है। बच्चों के प्रोग्रेस की समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। उसकी रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार होगा। शिक्षकों ने भी इसमें रुचि दिखाई है। प्रोग्राम के अंतिम दिन ट्रेनर के अलावा खंड के 43 प्राथमिक स्कूलों के करीब 150 शिक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर भापरा सीसे स्कूल के प्राचार्य साहब सिंह रंगा, कुसुम बंसल, बृजेश, राजपाल मित्तल, सुनीता, संतोष, मीनाक्षी,राकेश, सुरेंद्र व आनंद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी