बंद मुर्गी फार्म में नकली शराब तैयार करने के मामले में पांच हजार का इनामी बदमाश राकेश गिरफ्तार

शाहपुर गांव में बंद मुर्गी फार्म में नकली शराब तैयार करने के मामले में पांच हजार के इनामी को पुलिस ने काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:00 AM (IST)
बंद मुर्गी फार्म में नकली शराब तैयार करने के मामले में पांच हजार का इनामी बदमाश राकेश गिरफ्तार
बंद मुर्गी फार्म में नकली शराब तैयार करने के मामले में पांच हजार का इनामी बदमाश राकेश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : शाहपुर गांव में बंद मुर्गी फार्म में नकली शराब तैयार करने के मामले में पांच हजार के इनामी बदमाश को सोनीपत के चटिया गांव के राकेश को बाबरपुर के पास से क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइअ-वन) ने गिरफ्तार किया। आरोपित राकेश को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस पहले 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि तीन फरवरी को सीआइए-टू टीम ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों को साथ ले शाहपुर गांव में बंद मुर्गी फार्म पर दबिश देकर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से शामली के भूपेंद्र व साहिल को गिरफ्तार किया। नकली देशी शराब की 48 पेटी, 200 लीटर तैयार शराब, बोतल सील करने की मशीन, अल्कोमीटर, पैमाना, खाली प्लास्टिक बोतले, खाली ढक्कन, दो खाली टंकी, तीन खाली ड्रम, एक जनरेटर,एक टुल्लू पंप, आरओ, होलोग्राम, लेबल व एक केन केमिकल बरामद किया गया था। इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब बेचते दो को पकड़ा, 36 बोतल बरामद पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए दो युवकों को अवैध 36 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मनीष निवासी हरिनगर व वीरेंद्र निवासी अर्जुन नगर पानीपत के तौर पर हुई है।

थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी निरीक्षक कमलजीत ने बताया कि सोमवार को उनकी एक टीम गश्त के दौरान काबड़ी रोड पर कच्ची फाटक के पास थी। तभी सूचना मिली कि हरिनगर में रामस्वरूप चौक के पास एक युवक अवैध रुप से शराब बेच रहा है। पुलिस छापेमारी कर आरोपित मनीष को तुरंत पकड़ा और उसके पास से 18 बोतल देसी शराब बरामद की। वहीं थाना की दूसरी टीम ने कुलदीप नगर में अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में वीरेंद्र निवासी अर्जुन नगर को 18 बोतल अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी के मुताबिक दोनों आरोपितों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

chat bot
आपका साथी